(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assembly Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव अब खत्म होने की ओर, जानें- साल 2022, 2023 में गुजरात सहित कहां-कहां होने हैं विधानसभा चुनाव
Assembly Election 2022: 2023 में कुल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है. 2024 में लोकसभा चुनाव है.
Assembly Election in 2022: 8 जनवरी को चुनाव आयोग (Assembly Commission) ने देश के 5 राज्यों- उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इनमें से उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में वोटिंग हो चुकी है. उत्तराखंड और गोवा में 14 और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान एक चरण में ही समाप्त हुआ, जबकि मणिपुर में पहले चरण में 27 फरवरी को वोटिंग हुई और अब दूसरे चरण में कल यानी 3 मार्च को लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
दूसरी तरफ यूपी की बात करें तो चुनाव आयोग ने यहां कुल 7 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया था, जिसमें से 5 चरण में 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होगा. इसके अलावा अंतिम चरण में 7 मार्च को लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इसी के साथ यूपी में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा. इसके बाद सभी की नज़र 10 मार्च पर टिक जाएगी, जिस दिन इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी और फिर पता चलेगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बना रही है.
2022 के अंत में इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
- वहीं इसी साल यानी 2022 में ही कुछ और राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं और उसकी सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है. सभी पार्टियों के नेता उन राज्यों का दौरा करने लगे हैं और एक तरीके से चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
- इस साल जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें- गुजरात और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. गुजरात में जहां दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में नवंबर में चुनाव होने की संभावना है.
- इसके अलावा अगर जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होते हैं, तो कुल 3 राज्य हो जाएंगे.
2024 में है लोकसभा चुनाव
यही नहीं 2023 भी चुनाव के हिसाब से एक बड़ा साल रहने वाला है. 2023 में कुल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है. आपको यहां बता दें कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें-