Assembly Election Result 2022: राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो गए और अब तक के रुझानों में ये साफ हो गया है कि किस राज्य में किसी पार्टी के हाथ सत्ता की चाबी आने वाली है. चुनावी लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को रुझानों में बहुमत हासिल करते हुए 273 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं गोवा में भी बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकड़े को छू लिया है.  गोवा में बीजेपी को 18 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं मणिपुर में बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त हासिल की हुई है. वहीं उत्तराखंड में भी 70 में से 43 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.  वहीं इसके अलावा पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी बाजी मारती दिख रही है. 


उत्तर प्रदेश 


यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमत्री की कुर्सी पर बैठते नजर आ रहे हैं. रूझानों में साफ हो गया है कि यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यूपी में सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की आवश्यकता होती है और बीजेपी की झोली में फिलहाल 273 सीटों पर बढ़त है. ऐसे में ये साफ ही की बीजेपी यूपी में आसानी से सरकार बनाती दिख रही है.


चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को यूपी में वोट प्रतिशत भी सबसे ज्यादा मिला है. यूपी में बीजेपी को 42.3 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी इसमें दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सपा को 31.6 प्रतिशत वोट मिले हैं. इसके अलावा अन्य को छोड़ कांग्रेस की बात करें तो उसे केवल 2.41 प्रतिशत वोट ही मिले हैं. 


उत्तराखंड


उत्तराखंड की बात करें तो इस राज्य में भी सत्ता की चाबी बीजेपी की झोली में जाती दिख रही है. यहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता होती है. रुझानों की मानें तो बीजेपी की झोली 40 सीटें जाती दिख रही हैं. ऐसे में इस राज्य में भी यह साफ है की बीजेपी आसानी से अपनी सरकार बना सकती है. कांग्रेस को 25 सीटों पर बढ़त हासिल है. 


वोट प्रतिशत की बात करें तो भले ही इसमें बीजेपी के हाथ में ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं. लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी है. जहां बीजेपी को राज्य में 43.9 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. वहीं, कांग्रेस को 39.3 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.  


पंजाब


पंजाब की बात करें तो इस राज्य में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकी सरकार बनने को लेकर इस राज्य में भी कोई अड़चन आती नहीं दिख रही है. जनता ने अपना निर्णय बेहद साफ तौर पर दिया है. पंजाब में सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की आवश्यकता होती है. वहीं रुझानों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. आप को 90 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी की बात करें तो क्रमश 17 और 2 सीटों पर बढ़त हासिल है.


चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों की मानें तो आम आदमी पार्टी को राज्य में सबसे ज्यादा 42.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस के खाते में गया है.. कांग्रेस को 23.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वोच प्रतिशत के मामले में शिरोमणी अकाली दल तीसरे स्थान पर नजर आ रहा है. अकाली दल को 17.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी के हिस्से कुल 6.65 प्रतिशत वोट ही आए हैं. बीजेपी से ज्यादा वोट तो अन्य को मिले हैं जिन्हें 7.4 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं.