MP Assembly Election Result 2023: बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं जिसका असर भी दिख रहा है. बसपा अब तक के रुझानों में छत्तीसगढ़ में एक सीट पर आगे चल रही और एक सीट पर उसकी सहयोगी दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगे है.
वहीं राजस्थान में दो सीटों पर बसपा आगे है और मध्य प्रदेश में भी दो सीटों पर बसपा आगे चल रही है. सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि अगर ये रुझान फाइनल नतीजों में तब्दील होते हैं तो ये रिजल्ट लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए संजीवनी का काम करेगा.
राजस्थान में दो सीटों पर आगे
राजस्थान में बसपा सादुलपुर सीट पर आगे चल रही है. बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार साढ़े तीन हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार हैं. बसपा राजस्थान की बरी सीट पर भी आगे चल रही है. बसपा उम्मीदवार जसवन्त सिंह गुर्जर करीब 16 हजार वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार हैं.
छत्तीसगढ़ में क्या चल रहा?
छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी बिलाईगढ़ सीट पर आगे चल रही है. बसपा उम्मीदवार श्याम टंडन कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 4 हजार मतों से आगे हैं. वहीं बसपा की सहयोगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पाली-तानाखार सीट पर आगे है. पार्टी उम्मीदवार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम करीब आठ हजार मतों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हैं.
मध्य प्रदेश में भी दो सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में बसपा दिमनी और सुमावली सीट पर आगे हैं. सुमावली में कुलदीप सिंह सिकरवार करीब 13 हजार मतों से आगे हैं. वहीं दिमनी सीट पर बलवीर सिंह दंडोतिया करीब 800 सीटों से आगे हैं.
ये भी पढे़ं:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply