Assembly Election Result 2023 Live Updates: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इनमें तेलंगाना को छोड़कर बाकी तीनों राज्यों की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है. कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में बहुमत मिलता दिख रहा है. मतगणना के रुझानों पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इन नतीजों के लिए सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों को कारण बताया है.
आचार्य प्रमोद ने रविवार को एक्स पर लिखा, "सनातन का श्राप ले डूबा." उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने से पार्टी डूब गई है. इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है. सनातन धर्म का विरोध करने का अभिशाप है. इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कई बार सनातन धर्म पर कांग्रेस और इंडिया के घटक दलों की टिप्पणियों को लेकर चेतावनी देते रहे हैं. बता दें कि, सनातन धर्म पर डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों से राजनीतिक बहस शुरू हुई थी. उन्होंने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी.
आचार्य प्रमोद ने की थी उदयनिधि की आलोचना
इसपर आचार्य प्रमोद ने उदयनिधि की आलोचना की थी और कहा था कि सनातन धर्म को अपमानित करना धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने साथ ही कहा था कि इस तरह किसी भी धर्म को अपमानित करने वाले मंत्री को हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा था.
कांग्रेस नेताओं पर भी साधा निशाना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के भीतर ही कई ऐसे नेता हैं जो भगवान राम और हिंदुओं से नफरत करते हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं. ये नेता 'हिंदू' शब्द से भी नफरत करते हैं, वे हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं.
ये भी पढे़ं:
MP, Rajasthan और Chhattisgarh के रुझानों में BJP को बहुमत, केशव प्रसाद मौर्य बोले- कमल की आंधी है
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply