Assembly Election Result 2023 Live Updates: चार राज्यों के चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगे चल रही है. रुझानों में तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. रुझानों के नंबरों से गदगद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.  


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री का नेतृत्व और बीजेपी की विचारधारा को विधानसभा चुनाव में समर्थन मिल रहा है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जनता जनार्दन जिंदाबाद, गरीब कल्याण योजनाएं जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद. 


शुरुआती रुझानों से बीजेपी खुश


प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने भी शुरुआती रुझानों को देखते हुए बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सभी राज्यों में जनता के आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस चुनाव में बहुमत के साथ जीतने जा रही है. राजस्थान की जनता ने मुद्दों पर वोट किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं.




पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव


बता दें कि, पांच राज्यों में बीते नवंबर के महीने में मतदान हुआ था. इनमें से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. जबकि मिजोरम के नतीजे सोमवार 4 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढे़ं:


Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी गोकशी मामलों की डिटेल, कहा- गंभीरता से देखें


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply