Assembly Election Result: 'नहीं बिका राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल' कांग्रेस की हार पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज
Election Results 2023 Reaction: एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर सपा-कांग्रेस की घमासान के बीच इंडिया गठबंधन में तकरार देखी गई. इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया था.
MP Election Result 2023: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. फिलहाल इस दौरान आज चार राज्यों के मतदान की मतगणना होने पर तीन राज्यों में बीजेपी का परचम फहराते नजर आया. जिस बीच राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हाथ से उसकी सत्ता भी निकलते नजर आ रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हार पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा 'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका. इस कारण राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न हैं.'
श्री राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी जी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव सन्न।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2023
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का दावा किया था. फिलहाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस की घमासान के बीच इंडिया गठबंधन में तकरार देखी गई. इसे लेकर ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव- 2023 में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी मा0 विधायकों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभाओं की देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और हमारे समर्पित व परिश्रमी… pic.twitter.com/50BJDhfXxL
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार और बीजेपी की बहुमत से वापसी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार जताया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा 'छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी माननीय विधायकों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभाओं की देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और हमारे समर्पित व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई, आभार व अभिनंदन. यह शानदार जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है.'
यह भी पढ़ेंः
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की हार, आचार्य प्रमोद ने किया बड़ा दावा, ट्वीट वायरल