Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में मतगणना शुरू हो गई है. समाचार लिखे जाने तक आए शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी 21, बीजेपी 32 सीटों पर आगे थी. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी 10 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे थी. इसके अलावा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल 1 सीटों पर आगे थी.


वहीं वीआईपी सीट्स की बात करें तो रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह आगे चल रही हैं. कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे हैं. कुशीनगर के तमकुहीराज सिंह से बीजेपी के प्रत्याशी असीमकुमार आगे हैं. तो वहीं कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही मल्हनी सीट से बाहुबली प्रत्याशी धनंजय सिंह आगे चल रहे हैं.  


क्या है शिवपाल का हाल?
हाथरस के सादाबाद से बीजेपी के रामवीर उपाध्याय, आजमगढ़ के सगड़ी से वंदना सिंह आगे चल रही हैं. इसके अलावा उत्तराखंड की मसूरी सीट से गणेश जोशी आगे हैं. वहीं रामपुर खास से कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना आगे हैं और प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से राम सिंह पटेल, रानीगंज से सपा के आरके वर्मा और प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल आगे हैं.


वहीं जसवंतनगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव और कैराना से मृगांका सिंह पीछे चल रही हैं.


वहीं प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा के मुज्तबा सिद्दकी आगे हैं. तो वहीं बीजेपी के प्रवीण पटेल पीछे चल रहे हैं.  वहीं प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा के मुज्तबा सिद्दकी आगे हैं. तो वहीं बीजेपी के प्रवीण पटेल पीछे चल रहे हैं. दूसरी ओर बलिया के रसड़ा में बीजेपी के उमाशंकर सिंह आगे हैं. वहीं गोरखपुर के पिपराइच में बीजेपी के महेंद्र पाल आगे हैं. इसके साथ ही बस्ती सदर से दयाराम चौधरी आगे हैं. इसके अलावा देवरिया सदर से बीजेपी के शलभमणि त्रिपाठी आगे हैं. वहीं कानपुर के सीसामऊ से इरफान सोलंकी आगे हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'


UP Election Results 2022: रुझानों में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ा, इतने सीटों पर चल रही आगे