VIP Constituency Election Results 2022 Live: हरीश रावत के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपनी सीट से हारे
VIP Constituency Results Live: UP CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. पुष्कर धामी खटीमा और लालकुआं से हरीश रावत मैदान में हैं.
LIVE
Background
VIP Constituency Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होने वाली है. सभी के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस बीच पूरा देश यूपी के चुनावी नतीजों पर टकटकी लगाए बैठा है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इन दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम बीजेपी के सीएम उम्मीदवार और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं और ये उनका पहला विधानसभा चुनाव है. इसके बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं, जो करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. बड़ी बात यह है कि योगी की तरह अखिलेश का भी यह पहला विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अब सूबे में सत्ता की कुर्सी की लड़ाई बेहद दिलचस्प है.
उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े चेहरे और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. खटीमा विधानसभा सीट ऊधमसिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट है क्योंकि यहां से चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही लालकुआं से कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी लोगों की निगाहें टिकी रहेंगी. उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं जिनमें 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज यानी 10 मार्च को होना है.
चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों से लड़ रहे हैं
पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों, पहली चमकौर साहिब और दूसरी भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर सीट से वह तीन बार से विधायक हैं. लेकिन उनका कहना था कि कांग्रेस ने बरनाला में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिये उनको भदौर से टिकट दिया था. भदौर से उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके को उनके खिलाफ उतारकर मामले को दिलचस्प बना दिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने सतनाम सिंह राही को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां आपको बताना जरूरी है कि भदौर शिरोमणि अकाली दल का गढ़ मानी जाती रही है.
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है जहां से भगवंत मान दो बार के सांसद रह चुके हैं. हालांकि यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से है. साल 2017 में दलवीर सिंह गोल्डी ने आप के प्रतिद्वंदी को 2811 मतों के अंतर से चुनाव हराया था. धुरी विधानसभा में 74 गांव आते हैं.
गोरखपुर अर्बन सीट से सीएम योगी को बढ़त, इतने वोटों से चल रहे आगे
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से जीते
धुरी से AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से जीते. वहीं अमृतसर पूर्व से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों के अंतर से हार गए.
कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए
पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए. सीएम पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी बनाई थी.
पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं
उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं.
मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं- कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने संप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है."