VIP Constituency Election Results 2022 Live: हरीश रावत के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपनी सीट से हारे
VIP Constituency Results Live: UP CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. पुष्कर धामी खटीमा और लालकुआं से हरीश रावत मैदान में हैं.
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं.
धुरी से AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से जीते. वहीं अमृतसर पूर्व से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों के अंतर से हार गए.
पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए. सीएम पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी बनाई थी.
उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने संप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है."
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ विधानसभा में 22,843 वोटों से और चमकौर साहिब विधानसभा में 2671 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
जलालाबाद सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल 10,526 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. वहीं सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाल दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई राजनीतिक दिग्गज और वरिष्ठ नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं. इनके अलावा, शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा, शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं.
Uttarakhand Election Result Live: उत्तराखंड की लालकुआं सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 10,000 से अधिक मतों से पीछे हैं.
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत आगे चल रही हैं. हालांकि हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से पीछे चल रहे हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.
उत्तराखंड में कांग्रेस महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से 7,085 मतों से पीछे चल रहे हैं. चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं.
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के शुरुआती रूझान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों विधानसभा सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार चरणजीत सिंह और भदौड़ सीट पर 'आप' के लाभ सिंह उगोके आगे चल रहे हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-119, समाजवादी पार्टी-55 सीट, राष्ट्रीय लोक दल-6 और अन्य-17 सीटों पर आगे है.
पंजाब के संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मना रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से और कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुंआ से पीछे चल रहे हैं. वहीं पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं.
गोवा के सांकेलिम से मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रमोद सावंत 400 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं यूपी के कुंडा से राजा भैया और सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद बढ़त बना ली है.
केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने केशव मौर्य के खिलाफ अपना दल कमेरवादी की उपाध्यक्ष डॉ पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पल्लवी अपनी पार्टी के सिम्बल के बजाय समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान पर चुनाव लड़ रही हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से पीछे चल रहे हैं. उनके सामने भाजपा ने विनय शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है.
फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य अभी शुरुआती रूझानों में पीछे चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. हालांकि चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद वह सपा में आ गए थे. उनके सामने बीजेपी से सुरेंद्र सिंह कुशावाहा उम्मीदवार हैं.
गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. वहीं प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से दिग्गज नेता और बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव ने कुंडा सीट पर बढ़त बना रखी है.
रामुपर सीट से आजम खान आगे चल रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से बीजेपी के शलभमणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल भी अपनी सीट पर बढ़त बना रही हैं. बीजेपी शुरुआती रुझान में 35 और सपा 25 सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तराखंड की गंगोत्री सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल, पौड़ी के श्रीनगर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल किस्मत आजमा रहे हैं. श्रीनगर सीट से बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और हरिद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उम्मीदवार है.
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है."
पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच मुकाबला है.
सुखबीर सिंह बादल जोकि शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह 2009-10 में पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेता प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. वह फरीदकोट लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रहे हैं और इस बार वह जलालाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह यहां से चार बार के विधायक रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने आप नेता भगवंत मान को इस सीट से शिकस्त दी थी. सुखबीर सिंह बादल के यहां से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट पंजाब की सबसे हॉट सीटों में से एक है. सुखबीर बादल यहां पर अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी के पुरुन चंद्रा को टक्कर दे रहे हैं. इनके अलावा कांग्रेस ने यहां से मोहन सिंह को और आप ने जगदीप कंबोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.
योगी कैबिनेट के 17 मंत्री इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वाले सात मंत्री चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह 21 राज्यमंत्रियों में से 20 मंत्रियों की किस्मत का फैसला आज होगा. यानी 51 मंत्रियों में से 42 चुनावी मैदान में हैं. जबकि 6 विधान परिषद के सदस्य होने के कारण चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. तीन मंत्रियों का टिकट काटा गया है और दो की सीट बदली गई है.
बैकग्राउंड
VIP Constituency Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होने वाली है. सभी के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस बीच पूरा देश यूपी के चुनावी नतीजों पर टकटकी लगाए बैठा है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इन दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम बीजेपी के सीएम उम्मीदवार और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं और ये उनका पहला विधानसभा चुनाव है. इसके बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं, जो करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. बड़ी बात यह है कि योगी की तरह अखिलेश का भी यह पहला विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अब सूबे में सत्ता की कुर्सी की लड़ाई बेहद दिलचस्प है.
उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े चेहरे और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. खटीमा विधानसभा सीट ऊधमसिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट है क्योंकि यहां से चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही लालकुआं से कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी लोगों की निगाहें टिकी रहेंगी. उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं जिनमें 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज यानी 10 मार्च को होना है.
चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों से लड़ रहे हैं
पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों, पहली चमकौर साहिब और दूसरी भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर सीट से वह तीन बार से विधायक हैं. लेकिन उनका कहना था कि कांग्रेस ने बरनाला में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिये उनको भदौर से टिकट दिया था. भदौर से उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके को उनके खिलाफ उतारकर मामले को दिलचस्प बना दिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने सतनाम सिंह राही को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां आपको बताना जरूरी है कि भदौर शिरोमणि अकाली दल का गढ़ मानी जाती रही है.
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है जहां से भगवंत मान दो बार के सांसद रह चुके हैं. हालांकि यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से है. साल 2017 में दलवीर सिंह गोल्डी ने आप के प्रतिद्वंदी को 2811 मतों के अंतर से चुनाव हराया था. धुरी विधानसभा में 74 गांव आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -