Hardoi News: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में मतगणना जारी है. इस बीच बीजेपी को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. रुझानों के मुताबिक इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. ऐसे में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर है. इस बीच तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलने की वजह से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज और संतो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाएं.


दरअसल रुझानों के मुताबिक तीन राज्यों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए. इन तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बीजेपी को जितता देख अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महेंद्र रवींद्र पुरी ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. यह जीत माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उन सनातनियों की जीत है, जिन्होंने प्रचंड बहुमत से राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई है. 






जीत के बाद जश्न में डूबे बीजेपी के नेता


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महेंद्र रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि जो वादे बीजेपी के मुख्यमंत्री ने अपने राज्यों की जनता से किए थे इस जीत से यह साबित होता है कि उन्होंने वह सभी वादे पूरे किए हैं. इसलिए यह साबित होता है कि 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी इन राज्यों में जाकर प्रचार प्रसार किया था, इसलिए जो सनातन पर काज करेगा वही देश में राज करेगा ऐसी हमारी कामना है. 


बीजेपी की जीत पर बांटी मिठाई 


बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज यानी तीन दिसंबर को आने वाले हैं. फिलहाल मतगणना जारी है लेकिन रुझानों के मुताबिक बीजेनी इन तीनें राज्यों में सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार अपनी जीत पर बयान दे रहे हैं. कोई जीत की बधाई दे रहा है तो कोई अपनों के बीच मिठाई बांट रहा है. इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महेंद्र रवींद्र पुरी ने भी मिठाई बांटकर जीत की खुशी मना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में रालोद ने मारी बाजी, जयंत चौधरी खुश, बोले- भरतपुर की जनता को...