Assembly Election Results 2023: चार राज्यों के चुनाव के लिए रविवार (3 दिसंबर) को हुई मतगणना में चार राज्यों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है, इनमें से तीन में बीजेपी और एक में कांग्रेस की जीत हुई. जहां कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की है तो वही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी को हार देखनी पड़ी है. इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गोबर खरीदने वाली सरकारी योजनाओं पर विराम लगाने की बात कही है.


रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "२ रुपए/किलो गोबर खरीदने वाली सरकारी योजनाओं पर पूर्ण विराम लगना चाहिए!!" वहीं जयंत ने पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि ऐसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं करतीं बल्कि केवल भ्रष्टाचार के रास्ते बनाती हैं. सरकारें कई वैकल्पिक कम लटकी योजनाओं पर निर्णय ले सकती हैं जिनके लिए धन की आवश्यकता है.






वहीं जयंत चौधरी के इस पोस्ट को लेकर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने लिखा- "किसान के हित में योजना बननी चाहिए, गोबर खरीदेंगे तो गोबर ही होगा और गोबर हो गया. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने की व्यवस्था करनी चाहिए सरकार को, MSP गारंटी करो बस वही एक विकल्प है किसनों के विकास का. जनता से जुड़ने के लिए जनता की समस्याओं को समझना पड़ता है और योजनाएं बनानी पड़ती हैं ना कि बिना सर पैर की योजना."


कांग्रेस ने ली थी 2 रुपये किलो में गोबर खरीदने की गारंटी 


बता दें कि राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गौधन गारंटी का एलान किया था. कांग्रेस ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आती है तो गौधन योजना शुरू की जाएगी और इस योजना के तहत हर पशुपालक से 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी जाएगी. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसा ही कर रही थी. हालांकि अब इन दोनों ही प्रदेश में कांग्रेस की हार हुई है.  


Telangana Assembly Elections: तेलंगाना चुनाव में भी दिखा सीएम योगी का 'मैजिक', प्रचार वाली इन दो सीटों पर बीजेपी जीती