Uttarakhand Politics: 'नाराज' यशपाल आर्य को मनाने अचानक उनके घर पहुंचे सीएम धामी, साथ में किया ब्रेकफास्ट
Uttarakhand Election: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज सुबह कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से मिलने उनके आवास पहुंच गए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई.fa
Pushkar Singh Dhami and Yashpal Arya: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं. बीजेपी (BJP) दोबारा सत्ता पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रही है. चुनाव में कोई मुश्किल ना हो इसके लिए बीजेपी अपने नाराज नेताओं को मना रही है. हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की नाराजगी की खबरें थी. इसी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सुबह अचानक यशपाल आवास के आवास पर उनसे मिलने पहुंच गए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटा बातचीत हुई. सीएम धामी और यशपाल आर्य ने साथ में ब्रेकफास्ट भी किया.
बता दें कि हाल ही में चर्चा थी कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कुछ विषयो को लेकर नाराज चल रहे हैं. इसके साथ ही कई बार यह अटकलें भी लगाई गई कि यशपाल आर्य बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के यमुना कॉलोनी आवास पहुंच गए. सीएम ने यशपाल आर्य के सरकारी आवास पर ब्रेकफास्ट किया और दोनों नेताओं के बीच की 1 घंटे बातचीत हुई.
हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यशपाल आर्य के नाराजगी की खबरों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और कई बार के विधायक भी रहे हैं. इसलिए वह किसी भी तरह से नाराज नहीं है. वहीं यशपाल आर्य ने भी इस बात से साफ इनकार किया कि वह किसी बात को लेकर सरकार या पार्टी से नाराज है.
ये भी पढ़ें: