Assembly Elections 2023: साल 2023 में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस (Congress) ने चुनावी राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. पर्यवेक्षकों की सूची में उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता का भी नाम शामिल है. प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह (Pritam Singh) को छत्तीसगढ़ का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं मीनाक्षी नटराजन को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा से छठी बार के विधायक हैं. उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभाला था. उत्तराखंड की राजनीति का प्रीतम सिंह बड़ा नाम हैं. 


कांग्रेस आलाकमान ने चुनावी राज्य का सौंपा प्रभार


कांग्रेस की सरकार में प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. प्रीतम सिंह के बारे में कुछ दिनों से कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. कहा जा रहा था कि कांग्रेस का साथ छोड़कर वरिष्ठ नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. अब आलाकमान की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद अटकलों की गुंजाइश खत्म होती लग रही है. कांग्रेस छोड़ने की वजह प्रीतम सिंह की हाईकमान से नाराजगी बताई जा रही थी. कहा जा रहा था कि कांग्रेस आलाकमान और प्रीतम सिंह के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं.


छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए प्रीतम सिंह


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर से प्रीतम सिंह पर भरोसा जताया है. प्रीतम सिंह ने छत्तीसगढ़ का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद अदा किया है. वरिष्ठ पर्यवेक्ष बनाकर कांग्रेस ने संकेत दिया है कि आनेवाले दिनों में प्रीतम सिंह को और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनने पर बधाई दी है. नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों में चुनाव तैयारियों की निगरानी करेंगे. चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी प्रीतम सिंह के कंधों पर है. 


Uttarakhand News: चमोली में जल्दबाजी पड़ी भारी, फुटबॉल की तरह खाई में लुढ़कता गया बाइक सवार, देखें वीडियो