Assembly Elections 2023: एमपी-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने भी ठोकी ताल, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन
Assembly Elections 2023 Date Announcement: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. बसपा प्रमुख गठबंधन पर रुख साफ कर दिया है. उन्होंने बताया कि किस पार्टी के साथ बसपा चुनाव में उतरेगी.
![Assembly Elections 2023: एमपी-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने भी ठोकी ताल, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन Assembly Elections 2023 Mayawati said BSP alliance with Gondwana Ganatantra Party in MP and Chhattisgarh Assembly Elections 2023: एमपी-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने भी ठोकी ताल, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/93964d0189dc578655a89ee043ed00b41695625050212125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly Elections in Five States: निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तसीगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो ने भी साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी. मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी ताल ठोक दी है.
बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिज़ोरम विधानसभा आमचुनाव अगले महीने कराने की घोषणा का स्वागत, किन्तु चुनाव आयोग के लिए असली चुनौती सरकारी मशीनरी व धनबल आदि के दुरुपयोग को रोककर चुनाव को पूरी तरह स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने की है, जिस पर लोकतंत्र का भविष्य निर्भर."
3. बीएसपी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करने के अलावा, मिज़ोरम को छोड़कर, राजस्थाऩ व तेलंगाना इन दोनों राज्य में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है और इन राज्यों में अच्छे रिज़ल्ट की उम्मीद करती है।
— Mayawati (@Mayawati) October 9, 2023
पूर्व सीएम मायावती ने पोस्ट कर लिखा- "साथ ही, ख़ासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव को गलत दिशा में प्रभावित करने के लिए लुभावने वादे व हवाहवाई घोषणाओं आदि पर अंकुश लगना ज़रूरी, जिसको लेकर मा. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है. जातिवाद व साम्प्रदायिकता का उन्माद व हिंसा के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अत्यावश्यक."
वहीं मायावती ने एक्स पर लिखा- "बीएसपी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करने के अलावा, मिज़ोरम को छोड़कर, राजस्थाऩ व तेलंगाना इन दोनों राज्य में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है और इन राज्यों में अच्छे रिज़ल्ट की उम्मीद करती है."
निर्वाचन आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)