Pushkar Dhami On Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है. लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान किया गया था. इसी के साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिया है. 


इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी प्रदेशों की जनता बीजेपी की सरकार चाहती है. उन्होंने मंगलवार (10 अक्टूबर) को कहा कि मैंने बीजेपी के लिए राजस्थान, मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों का एक भाव देखा है और उससे पहले हैदराबाद और तेलंगाना में भी देखा है. 


"जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार"


पुष्कर सिंह धामी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि निश्चित रूप से देश की जनता आज डबल इंजन की सरकार चाहती है. जिस तरह से पीएम के नेतृत्व में दुनिया में भारत के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ा है. पीएम मोदी का नेतृत्व और बीजेपी हर जगह जीतेगी.  






विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा


निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सभी राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को होगी.


ये भी पढ़ें- 


Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: आसान नहीं है मुलायम सिंह यादव होना, सियासी दंगल में दी धुरंधरों को पटखनी, ऐसा रहा राजनीतिक सफर