UP Assembly Election 2022: अगर आप भी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले हैं, तो अब आप मतदाता सूची में आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं. इस संबंध में गौतमबुद्धनगर निर्वाचन कार्यालय ने जानकारी दी. जिले के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि इस प्रक्रिया से देश भर में कही भी मतदाता सूची में अपना नाम देखा जा सकता है. दरअसल 10 फरवरी से 5 राज्यों में चुनाव होने है, ये राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर हैं.


कैसे चेक करे अपना नाम
मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए क्या करें.
1. इसके लिए 1950 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है.
2. एसएमएस से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं इसके लिए ECI EPIC NO लिख कर 1950 पर भेजें
3. आप www.nvsp.in पर जा कर भी लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं.


घर बैठे बन सकता है वोटर आईडी कार्ड
इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय ने जानकारी दी है, लोग मोबाइल पर वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड करके अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके साथ ही www.nvsp.in वेसबाइट पर लॉगिन करके भी वोटर आईडी कार्ड बनवाया जा सकता है.


ऑफलाइन कैसे बनेगा आईडी कार्ड
अगर कोई ऑफलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहता है तो इसके फार्म भरना होगा. 


इन 3 जगह से इसके फार्म ले सकते हैं.
वीएलओ के पास से
निर्वाचक या सहायक निर्वाचक अधिकारी के कार्यालय से,
तहसीलों पर बने मतदाता पंजीकरण केंद्रों से 


बता दें कि मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के साथ ही, प्रवासी भारतीयों के लिए, नाम कटवाने के लिए, नाम, पता और उम्र में संशोधन के लिए, और एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर के लिए अलग से फॉर्म भर सकते हैं. चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को 5 राज्यों में होने वाले चुनावों के तारीख की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होंगे जो 10 फरवरी से शुरू हो कर 7 मार्च तक चलेंगे और 10मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Elections: यूपी के चुनावी दंगल में अकेले उतरेगी JDU! CM नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर


UP Election 2022: बीजेपी कल से दिल्ली में करेगी बड़ा मंथन, जानें- यूपी में कब जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट