UP Assembly Budget Session: यूपी विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल के पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे, विपक्ष ने किया हंगामा
UP Budget Session 2024: 5 फरवरी सोमवार को सुबह 11:00 बजे और उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री यूपी सरकार का बजट पेश करेंगे . इसके बाद 6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी
![UP Assembly Budget Session: यूपी विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल के पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे, विपक्ष ने किया हंगामा Assembly session started in UP logans of Jai Shri Ram were raised as soon as the Governor arrived UP Assembly Budget Session: यूपी विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल के पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे, विपक्ष ने किया हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/2f288cecc9371a254abc758af92525941706852169809369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र की शुरुआत आज 2 फरवरी से हो गई है. यह सत्र 12 फरवरी तक चलेगा . उसे दौरान 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024- 25 का बजट भी पेश करेंगे. बड़ी बात यह है कि इस बार सदन की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी और जरूरत पड़ने पर यह देर रात तक भी चल सकती है.
गुरुवार सुबह 11:00 बजे से विधानमंडल में के संयुक्त सत्र में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को संबोधित किया. उनके पहुंचते ही एक ओर जहां जय श्री राम के नारे लगे तो वहीं विपक्ष ने भी हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के विधायक मानवेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक जताया जाएगा और इसके बाद विधानसभा की आज की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.
5 फरवरी को बजट होगा पेश
5 फरवरी सोमवार को सुबह 11:00 बजे और उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री यूपी सरकार का बजट पेश करेंगे . इसके बाद 6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, तो वहीं 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा एवम पारण होगा. फिर आठ फरवरी को वित्त वर्ष 2024- 25 के आय - व्ययक पर साधारण चर्चा होगी. वहीं 9 फरवरी को यही चर्चा आधे दिन चलेगी. इसके बाद के बाद 10 और 12 फरवरी को चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार किया जाएगा और बजट प्रस्ताव पर मतदान भी होगा. वही 12 फरवरी को ही दोपहर 3:00 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर पारित किया जाएगा.
वहीं बजट सत्र के पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम योगी आदित्यनात ने कहा कि 'अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए सभी को बधाई देता हूं. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और यह अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का अहम रिकॉर्ड है. सत्र में बजट 2024-25 पेश किया जाएगा और उस पर चर्चा होगी. यूपी विधानमंडल प्रदेश की जनता की आशा, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का केंद्र है. मैं विपक्षी सदस्यों से अपील करता हूं कि हमें विधान परिषद और विधान सभा को सकारात्मक चर्चा का केंद्र बनाना होगा.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)