(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Results 2023: राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत, सीएम धामी ने इनके सिर बांधा जीत का सेहरा
Assemby Election Results: तीन राज्यों में बीजेपी जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस को मात्र एक राज्य से संतोष करना होगा. बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर सीएम धामी ने खुशी जताई है.
Assemby Election Results 2023: हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. चार राज्यों में वोटों की गिनती का काम जारी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से पीछे है. तीन राज्यों में शानदार सफलता पर बीजेपी नेता गदगद हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोग 'हाथ' का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस को मात्र तेलंगाना से संतोष करना होगा. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने से बहुत ज्यादा दूर नहीं है. तीन राज्यों में बीजेपी की सफलता पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है.
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने जीत का सेहरा पीएम मोदी की कल्याणकारी नीतियों को दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी की देशभर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों का असर है कि जनता ने बीजेपी पर विश्वास का मुहर लगाया है.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets "The people of Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh have put their seal of trust on the all-round and all-embracing development schemes being run in the entire country under the able leadership of respected Prime Minister Narendra… pic.twitter.com/mr6p9ZF6gF
— ANI (@ANI) December 3, 2023
जेपी नड्डा के नेतृत्व में करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत शामिल
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. जीत की खुशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को सराहा. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई.