मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि से पहले 31661 सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ कर सहायक शिक्षकों के परिवारों को बड़ी सौगात दी है. 14 और 15 अक्टूबर को काउंसलिंग और 16 को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जिसके बाद सभी सहायक शिक्षकों के चेहरे काउंसलिंग सेंटर पर खिले दिखे.


सीएम और सरकार को कहा धन्यवाद
बता दें कि, मेरठ में 128 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई है जिनकी काउंसलिंग मेरठ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में की जा रही है. काउंसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षकों को चेहरों पर खुशी साफ नजर आई. सुबह से ही काउंसलिंग के लिए सहायक अध्यापक के कैंडिडेट अपने परिजनों के साथ काउंसलिंग सेंटर पहुंचे और हर कोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार का धन्यवाद करता दिखा.


उत्साहित दिखे शिक्षक
काउंसलिंग को लेकर सभी शिक्षक उत्साहित दिखे. शिक्षकों ने कहा कि सालों की मेहनत सफल होने जा रही है, ये सपने के पूरा होने जैसा है. लेकिन, इस दौरान कुछ के दिलों में संशय था कि अब कुछ न हो. सहायक अध्यापकों ने सरकार को शुक्रिया कहते हुए कहा कि बचे हुए अध्यापकों का भी योगी जी उद्धार कर दें.


कोर्ट तक पहुंचा मामला
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक पद पर 31,661 शिक्षकों की भर्ती हो रही है. 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया राज्‍य सरकार ने पहले ही शुरू की थी लेकिन कुछ अभ्‍यर्थी विरोध में अदालत चले गए थे.



यह भी पढ़ें:



अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रियंका गांधी होंगी मुख्यमंत्री उम्मीदवार, ABP न्यूज के इंटरव्यू में दिए संकेत


यूपी: भ्रष्टाचार पर चला योगी का डंडा, सीज किए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के अधिकार