लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सुनवाई हुई. आरक्षण तथा एमआरसी को लेकर यह सुनवाई हुई. इस दौरान आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.


दरअसल अधिकारी आयोग में दिखाने के लिए 69000 शिक्षक भर्ती से संबंधित डाटा नहीं ले गए थे. आयोग ने साफ कहा कि जब तक शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट नहीं करोगे तब तक 69000 भर्ती पर पूरी तरह से रोक रहेगी. आयोग ने कहा कि 31661 पदों पर भर्ती की तो संवैधानिक कार्यवाही होगी.


आयोग ने शिकायतकर्ताओं की 5 सदस्यीय समिति की गठित करने को कहा. 11 अक्टूबर को शिकायतकर्ताओं की 5 सदस्य समिति एससीईआरटी कार्यालय, प्रयागराज जाएगी.


एससीईआरटी कार्यालय में शिकायतकर्ताओं को अधिकारी आरक्षण से संबंधित डाटा एवं भर्ती की शैक्षिक वर्ग बार गुणांक सहित मूल चयन सूची दिखाएंगे. अगर 11 अक्टूबर को एससीईआरटी कार्यालय में अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट नहीं किया तो आयोग कड़ा एक्शन लेगा. जब तक शिकायतों का निपटारा नहीं होगा तबक 69000 भर्ती पर पूरी तरह से रोक रहेगी.


यह भी पढ़ें:


हाथरस मामला: UP पुलिस ने फिर किया दावा- लड़की से गैंगरेप नहीं हुआ, मौत के लिए बताई ये वजह