नई दिल्ली, एबीपी गंगा। एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम 'समय चक्र' में देखिए सभी 12 राशियों का सटीक राशिफल। पंडित शशि शेखर त्रिपाठी हमारे दर्शकों/पाठकों को बताया कि कैसा जाएगा उनका आज का दिन (04.05.2019) ? पंडित जी ये भी बताया कि आज के दिन आप कहां फोकस करें, जिससे आपका दिन और बेहतर जाए।


आज का राशिफल
मेष (आज का फोकस)





  • कारोबार बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। आपको उधार दिए गए पैसे वापस मिल सकते हैं।




  • आज एक-दूसरे को अपना सहयोग देंते रहेगें तो आपका रिश्ता और मजबूत होता जाएगा।




अलर्ट -





  • पैसों के लेन-देन में जोखिम न लें। आर्थिक स्थिति को लेकर जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से भी बचें।




वृष (आज का फोकस)





  • आपके विरोधियों पर आज का दिन भारी पड़ने वाला है। कार्यक्षेत्र में तरक्की होने व प्रमोशन मिलने की संभावनाएं दिख रही है।




  • बच्चे अपने पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उनकी यह सफलता आपको खुशी देगी।




अलर्ट -  





  • सुख-सुविधा और मनोरंजन के नाम पर भी आप ज्यादा पैसा खर्चा कर सकते हैं।




मिथुन (आज का फोकस)





  • विपरीत परिस्थिति में खुद को मजबूत बनाएं और कार्यक्षेत्र में दोगुनी मेहनत करें. फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक पाएगा।




  • जो लोग रेगूलर ही प्रॉपर डाइट का अनुसरण करते हैं उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी।




अलर्ट -





  • दूसरे के बहकावे में आकर साथी पर किसी तरह का सवाल खड़ा न करें।





कर्क (आज का फोकस)





  • मदद के लिए अपने सहकर्मियों पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि वे आपके अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं,




  • सामाजिक व जनसेवा के कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। आप सामाजिक कार्यों के लिए चंदा इत्यादि भी दे सकते हैं।




अलर्ट -





  • अहंकार को जगह न दें, वरना आज आपको इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।




कन्या (आज का फोकस)





  • कार्यक्षेत्र पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे इससे उच्च पद भी प्राप्त कर सकते हैं। आपके साझा संसाधनों में वृद्धि होगी। और ये आपको भविष्य में तरक्की की ओर लेकर जाएंगी।




  • धन लाभ के लिए आज का दिन अच्छा है , रुका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है नए निवेश के लिए समय आपके पक्ष में है।




अलर्ट -





  • यदि आप किसी पेपर में हस्तारक्षर करने जा रहे हैं तो उसे एकबार अवश्य पढ़ें।




तुला (आज का फोकस)





  • आपकी छवि एक परिश्रमी, मेहनती और ईमानदार कर्मी की है। इस छवि को बनाएं रखने के लिए आज भरपूर प्रयास करने चाहिए।




  • आपको आलस्य अधिक आएगा लेकिन इस आलस्य का त्याग करते हुए कर्मठ बनें।




अलर्ट -





  • एक-दूसरे पर भरोसा रखें और इस भरोसे को टूटने न दें।




वृश्चिक (आज का फोकस)





  • किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस समय सीनियर्स का आपको पूरी तरह से सपोर्ट मिलेगा।




  • इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदने के मूड में हैं तो सोच समझकर ही खरीदें, क्योंकि इससे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।




अलर्ट -





  • आज बिगड़े मामले को ज्यादा तूल न दें। परिस्थिति को ठीक करने की कोशिश करें।




धनु(आज का फोकस)





  • आपके कैरियर का लक हाउस चार्ज है अतः स्ट्रगल को लेकर अपने मन में अधिक नकारात्मक विचार न आने दें।




  • आपके बिगड़े रिश्ते सुधर सकते हैं। गलत फहमियों से पर्दा हट सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने साथी से बातचीत करते रहें।




अलर्ट -





  • आज आप यात्रा कर रहे हैं तो अपने सामान की अधिक सुरक्षा करने की जरूरत है।




मकर (आज का फोकस)





  • ऑफिस का वातावरण आपको ठीक नहीं लगेगा,  आपके मन में लोगों के प्रति कोई शंका भी जन्म ले सकती है।




  • फिटनेस को बरक़रार रखने के लिए आप योग व मेडिटेशन का सहारा लें सकते हैं साथ ही मार्निग वाक भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।




अलर्ट -





  • समय है मन को कंट्रोल करके रखने का क्योंकि आज मन विलासिता की ओर भाग सकता है।





कुम्भ (आज का फोकस)





  • ऑफिस में अपने सहकर्मियों को प्रोत्साहित करके रखें अगर किसी से कोई गलती या चूक हो जाती है तो उसकी रिपोर्ट न खराब करें।




  • यदि किसी से आपका कोई मनमोटाव चल रहा है और आपको कहीं से जानकारी मिलती है कि वो किसी संकट में है तो मनमोटाव भुला कर मदद करें।




अलर्ट -





  • धन के लेन-देन से जुड़े मामलों में लापरवाही न बरतें।




मीन (आज का फोकस)





  • अच्छी कम्पनी में नौकरी के अवसर मिलेंगे। बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा है। पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करते रहें।




  • अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कसरत और योग पर ध्यान केंद्रित करें।




अलर्ट -





  • रिश्तों में अपनी तर्क क्षमता का अधिक इस्तेमाल न करें। अपने बोलचाल पर विशेष ध्यान दें व अपने पार्टनर के साथ कड़क भाषा प्रयोग न करें।





सिंह (आज का फोकस)




  • आपके विरोधियों पर आज का दिन भारी पड़ने वाला है। कार्यक्षेत्र में तरक्की होने व प्रमोशन मिलने की संभावनाएं दिख रही है।




  • बच्चे अपने पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उनकी यह सफलता आपको खुशी देगी।




अलर्ट -





  • सुख-सुविधा और मनोरंजन के नाम पर भी आप ज्यादा पैसा खर्चा कर सकते हैं।




मिथुन (आज का फोकस)





  • विपरीत परिस्थिति में खुद को मजबूत बनाएं और कार्यक्षेत्र में दोगुनी मेहनत करें. फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक पाएगा।




  • जो लोग रेगूलर ही प्रॉपर डाइट का अनुसरण करते हैं उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी।




अलर्ट -





  • दूसरे के बहकावे में आकर साथी पर किसी तरह का सवाल खड़ा न करें।




कर्क (आज का फोकस)





  • मदद के लिए अपने सहकर्मियों पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि वे आपके अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं,




  • सामाजिक व जनसेवा के कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। आप सामाजिक कार्यों के लिए चंदा इत्यादि भी दे सकते हैं।






  • आपके बिगड़े रिश्ते सुधर सकते हैं। गलत फहमियों से पर्दा हट सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने साथी से बातचीत करते रहें।




अलर्ट -





  • आज आप यात्रा कर रहे हैं तो अपने सामान की अधिक सुरक्षा करने की जरूरत है।




मकर (आज का फोकस)





  • ऑफिस का वातावरण आपको ठीक नहीं लगेगा,  आपके मन में लोगों के प्रति कोई शंका भी जन्म ले सकती है।




  • फिटनेस को बरक़रार रखने के लिए आप योग व मेडिटेशन का सहारा लें सकते हैं साथ ही मार्निग वाक भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।




अलर्ट -





  • समय है मन को कंट्रोल करके रखने का क्योंकि आज मन विलासिता की ओर भाग सकता है।




कुम्भ (आज का फोकस)





  • ऑफिस में अपने सहकर्मियों को प्रोत्साहित करके रखें अगर किसी से कोई गलती या चूक हो जाती है तो उसकी रिपोर्ट न खराब करें।




  • यदि किसी से आपका कोई मनमोटाव चल रहा है और आपको कहीं से जानकारी मिलती है कि वो किसी संकट में है तो मनमोटाव भुला कर मदद करें।




अलर्ट -





  • धन के लेन-देन से जुड़े मामलों में लापरवाही न बरतें।




मीन (आज का फोकस)





  • अच्छी कम्पनी में नौकरी के अवसर मिलेंगे। बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा है। पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करते रहें।




  • अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कसरत और योग पर ध्यान केंद्रित करें।




अलर्ट -





  • रिश्तों में अपनी तर्क क्षमता का अधिक इस्तेमाल न करें। अपने बोलचाल पर विशेष ध्यान दें व अपने पार्टनर के साथ कड़क भाषा प्रयोग न करें।