बरेली: प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे. ये विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाये जा रहे हैं. इन स्कूलों में श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई नि:शुल्क होगी. हॉस्टल और कॉपी किताबों का भी शुल्क नहीं देना होगा. यूपी के 18 हजार श्रमिकों के बच्चों को इसके तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी.


नवोदय की तरह होंगे विद्यालय


बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि योगी सरकार श्रमिकों के बच्चों के लिए यूपी के सभी 18 मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनवा रही है. ये विद्यालय नवोदय विद्यालय की तरह ही होंगे. एक विद्यालय में श्रमिकों के एक हजार बच्चे निशुल्क पढ़ सकेंगे. 12 से 15 एकड़ में बनवाये जा रहे इन विद्यालयों में बच्चों के लिए हॉस्टल भी होगा और खेलने के लिए मैदान भी होगा.


कॉपी-किताबें होंगी नि:शुल्क


बच्चों को स्कूल में पढ़ाई निशुल्क होगी. साथ ही कॉपी-किताबें, हॉस्टल का भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस योजना से यूपी के 18 हजार श्रमिकों के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. वहीं, उन्होंने श्रमिकों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया.


स्वामी प्रसाद मौर्या ने 26 जनवरी को हुई लाल किले की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि, सरकार ने किसानों के हित के लिए ये कानून बनाया है और सरकार लगातार किसानों से बात भी कर रही है.


ये भी पढ़ें.


माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं मौनी बाबा, 44 सालों से त्यागा है अन्न और नमक