रोजाना बचाएं सिर्फ 7 रुपये और पाएं 60 हजार रुपये पेंशन, सरकार की इस योजना के बारे में जानें सबकुछ
सिर्फ 7 रुपये रोजाना बचाकर आप 60 की उम्र में 60 हजार रुपये सालाना पेंशन पा सकता हैं। सरकार ने अब 2.23 करोड़ खाताधारकों को बड़ी राहत दी है।
एबीपी गंगा। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़े लोगों की संख्या अब 2.23 करोड़ से अधिक हो गई है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आप रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 की उम्र के बाद प्रति माह पांच हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं। यानी सालाना 60 हजार रुपये की पेंशन। अब सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए 30 जून तक इस पेंशन स्कीम में कॉन्ट्रिब्यूशन करने की मोहलत दी है। बता दें कि ज्यादातर कम आयु वर्ग के लोग इस स्कीम के सब्सक्राइबरों में शामिल हैं। कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा इसी वर्ग पर पड़ा है। जिसकेो लेकर पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने एक सर्कुलर जारी किया है।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पीएफआडीए ने पिछले सप्ताह एनपीएस सब्सक्राइबरों को खाते में जमा रकम की निकासी के लिए एक सीमा की मंजूरी दी थी। एनपीएस और एपीवाई के तहत कुल सब्सक्राइबरों की संख्या 31 मार्च, 2020 तक 3.46 करोड़ थी। वहीं, इन स्कीमों के तहत मार्च, 2020 तक कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 4.17 करोड़ रुपये था
बदलाव क्या हुआ?
लॉकडाउन का असर और पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए द्वारा जारी सर्कुलर को देखते हुए योजना के लिए ऑटो डेबिट सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, ये योजना र्थिक रूप से पिछड़े लोगों को पेंशन देने के लक्ष्य से शुरू की गई है। अब इस कदम के उठाए जाने के बाद स्कीम में निवेश करने वालों के खाते से 30 जून तक कॉन्ट्रिब्यूशन की रकम नहीं काटी जाएगी।
इसके अलावा खाताधारक नॉन-डिडक्टेड एपीवाई कॉन्ट्रिब्यूशन को रेगुलर एपीवाई कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ एक जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच पैसे जमा करा सकते हैं, इस देरी के लिए कोई भी दंडात्मक ब्याज नहीं लिया जाएगा।
सबसे ज्यादा खाते SBI में खुले
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का सार्वजनिक बैंक में सबसे अधिक रहा है। एसबीआई ने 11.5 लाख अटल पेंशन खाते जोड़े हैं। इसके बाद खाता जोड़ने में कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का नंबर आता है। वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में सबसे ज्यादा अटल पेंशन खाते खोलने के मामले में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक का नाम आता है। भुगतान बैंक (Payment Bank) श्रेणी में चालू वित्त वर्ष में एयरटेल पेमेंट बैंक ने अब तक करीब 1.8 लाख पेंशन खाते खोले हैं। जानकारी के मुताबिक, PFRDA ने मार्च 2020 तक इस पेंशन योजना से 2.25 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
योजना से जुड़ीं महत्वपूर्ण बातें
- नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना से 18 से लेकर 40 साल की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं। हालांकि, योजना का लाभ केवल उन्हें ही प्राप्त होगा, जो इनकम टैक्स स्लैब के दायरे से बाहर आते हैं।
- APY में निवेश और आपकी उम्र पर ही पेंशन की रकम निर्भर करती है। अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम एक हजार और अधिकतम पांच हजार रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। आपको APY के तहत पेंशन 60 साल की उम्र से मिलनी शुरू हो जाएगी।
- इस योजना के तहत केवल आपके जीते-जी ही नहीं, बल्कि मरने के बाद भी परिवार को मदद मिलती रहती है। अगर किन्ही परिस्थितियों में 60 की उम्र से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी योजना के तहत पैसे जमा करना जारी रख सकती है और 60 की उम्र के बाद हर महीने पेंशन हासिल कर सकती है। एक विकल्प ये है कि मृतक की पत्नी एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है और अगर पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है, तो उनके नॉमिनी एकमुश्त रकम का दावा कर सकती/सकता है।