अतीक अहमद शिफ्ट होगा गुजरात, यूपी सरकार अहमदाबाद जेल प्रशासन को देगी खर्चा
अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद सेंट्रल जेल ले जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। कागजी कार्यवाही के बाद उन्हें नैनी सेंट्रल जेल से शिफ्ट कर दिया जाएगा।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नैनी सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद सेंट्रल जेल में जल्द शिफ्ट कर दिया जायेगा। प्रशासन कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद इसे अमली जामा पहना देगा। अहमदाबाद जेल का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठायेगी, जो तकरीबन एक लाख होगा। जानकारी के मुताबिक नैनी जेल प्रशासन ने तीन महीने का खर्च ड्राफ्ट के रूप में अहमदाबाद जेल प्रशासन को देने की तैयारी कर ली है।
देवरिया जेल में व्यापारी का अपहरण कर पीटने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अतीक अहमद को गुजरात की किसी जेल में स्थानांनतरित करने का आदेश दिया था। जेल में मारपीट की घटना सामने आने के बाद अतीक को देवरिया से बरेली जेल भेज दिया गया था। बाद में उन्हें बरेली जेल से नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया। चूंकि ये मामला यूपी और गुजरात के बीच था, जिसके चलते आदेश मिलने में देरी हुई। अब आदेश आने के बाद उन्हें सड़क मार्ग या ट्रेन से गुजरात ले जाने को लेकर प्रकिया चल रही है।
एसएसपी एचबी सिंह ने डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसएसपी अतुल शर्मा से मुलाकात कर अतीक को ले जाने के संबंध में जानकारी दी। सिंह के मुताबिक, कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डीएम-एसएसपी से मुलाकात कर खाका तैयार किया गया है।
बाहुबली अतीक अहमद लंबे समय से जेल में बंद हैं। कभी नैनी जेल तो कभी श्रावस्ती जेल भेजा गया। देवरिया जेल में हंगामा हो गया। इसके बाद बरेली जेल शिफ्ट किया गया। देवरिया वाले मामले में कई अफसरों पर गाज गिरी थी। हालात यहां तक पहुंच गये थे कि बरेली के जेलर ने उन्हें अपने यहां से हटाए जाने की गुजारिश कर दी।