प्रयागराज. पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के भाई और एक लाख के इनामी पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। सपा के पूर्व विधायक को कौशांबी जिले में उसकी ससुराल से शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया गया. गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के खिलाफ 33 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वो पांच मामलों में वांछित चल रहा था. पिछले करीब तीन सालों से वो पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस ने उसके पास से कार, पिस्टल, कारतूस और कैश बरामद किया है. अशरफ की गिरफ्तारी को प्रयागराज पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. अशरफ बीएसपी के विधायक रहे राजू पाल मर्डर केस में भी आरोपी है. बतादें कि राजू पाल मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है.
सपा विधायक रह चुका है अशरफ
खालिद अजीम उर्फ अशरफ साल 2005 में इलाहाबाद सिटी वेस्ट सीट से सपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुका है. हालांकि 2007 के चुनाव में उसे राजू पाल की विधवा से हार का सामना करना पड़ा था. अशरफ अपने बड़े भाई अतीक के गैंग का सक्रिय सदस्य और हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं.
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक फरारी के दौरान वह ज्यादातर वक्त दिल्ली और दूसरे राज्यों में छिपकर रहता था. हालांकि बीच-बीच में वह अपनी ससुराल कौशांबी और घर प्रयागराज भी आता रहता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14ह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: