UP News: बाहुबली अतीक़ अहमद के परिवार के एमआईएम छोड़कर बीएसपी में शामिल होने की खबरों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पलटवार किया है. ओवैसी की पार्टी ने अतीक़ और उसके परिवार को अवसरवादी बताया है और मेयर की सीट पर बाहुबली की पत्नी शाइस्ता के ख़िलाफ़ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने का एलान किया है. ओवैसी की पार्टी ने बाहुबली अतीक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी में शामिल होने के दो महीने बाद से ही अतीक़ के परिवार ने दूरी बना ली थी. पिछले साल दिसंबर महीने के बाद से परिवार का कोई सदस्य पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. अतीक़ की पत्नी शाइस्ता ने पहले तत्कालीन कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया, लेकिन नामांकन नहीं किया. इसकी वजह से पार्टी इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकी थी.
पार्टी के वरिष्ठ नेता अफसर महमूद ने दी ये जानकारी
पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंडल के प्रवक्ता अफसर महमूद के मुताबिक शाइस्ता परवीन ने कई महीने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर का चुनाव लड़ने की बात तो कही थी, लेकिन आज तक पार्टी के टिकट के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन नहीं किया था. इसका साफ संदेश है कि उन्होंने पहले से ही पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था और अंदर ही अंदर सियासी खिचड़ी पका रही थीं. उन्होंने एम आई एम के बैनर का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. अफसर महमूद का कहना है कि बाहुबली अतीक और उसके परिवार ने एम आई एम का दामन छोड़कर ठीक नहीं किया, क्योंकि यह लोग जब मुश्किल में थे तो असदुद्दीन ओवैसी इकलौते ऐसे शख्स थे जिन्होंने इनके लिए आवाज उठाई थी. उनके लिए लड़ाई लड़ी थी. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि अतीक़ के परिवार के पार्टी छोड़ने से एम आई एम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बीएसपी में शामिल होंगा अतीक अहमद का परिवार
गौरतलब है कि बाहुबली अतीक अहमद का परिवार जल्द ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एम आई एम से नाता तोड़कर मायावती की बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने जा रहा है. इतना ही नहीं बीएसपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज में मेयर का उम्मीदवार भी बनाने जा रही है. एबीपी गंगा के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि बाहुबली का परिवार हफ्ते भर के अंदर ही बीएसपी में शामिल हो जाएगा. शाइस्ता परवीन जिस दिन हाथी की सवारी करेंगी, उसी दिन उनके टिकट का औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा. बाहुबली की पत्नी के बसपा से चुनाव लड़ने पर प्रयागराज में मेयर का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है. इससे कई दूसरी पार्टियों का समीकरण बिगड़ने की भी उम्मीद है.