प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफियाओं- बाहुबलियों और दूसरे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन नेस्तनाबूत अभियान के तहत कार्रवाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. इस अभियान के तहत संगम नगरी प्रयागराज में आज भी एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है. आज की यह कार्रवाई माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य गुल हसन के खिलाफ की जा रही है.


बिना नक्शा पास कराये किया गया था निर्माण


गुल हसन ने शहर के कसारी मसारी इलाके में बाहुबली अतीक अहमद के घर के नजदीक ही 300 वर्ग एरिया में दो मंजिल का शानदार मकान बनवा रखा था. इस मकान की अनुमानित लागत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए है. गुल हसन ने इसके लिए न तो विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराया था और ना ही निर्माण की कोई मंजूरी ली थी. इसी वजह से प्राधिकरण ने इस मकान को पिछले दिनों ही अवैध निर्माण घोषित कर दिया था और इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे.


गुल हसन पर कई मुकदमे दर्ज हैं


गुल हसन आपराधिक किस्म का है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के चार बुलडोजरों ने आज गुल हसन के इस आलीशान मकान को कुछ ही घंटों में जमींदोज कर दिया. ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शुरू हुई. इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे पुलिस के साथ ही पीएसी को भी तैनात किया गया था. आसपास के इलाकों को बैरिकेड कर दिया गया था.


अबतक 50 से ज्यादा माफियाओं पर कार्रवाई


ऑपरेशन नेस्तनाबूत अभियान के तहत प्रयागराज में अब तक 50 से ज्यादा माफियाओं और अपराधियों के अवैध निर्माणों को सरकारी बुलडोजरों के जरिए ध्वस्त किया जा चुका है. आज की यह कार्रवाई 52 वीं है. अभियान के तहत प्रयागराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, भदोही के दबंग विधायक विजय मिश्रा, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बीएसपी के पार्षद बच्चा पासी और समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के आशियानों को भी इसी तरह से जमीदोज़ किया जा चुका है. कार्रवाइयों का यह सिलसिला फिलहाल यहीं नहीं थमेगा और आगे भी जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें.


UP: प्रदेश में चार और पांच फरवरी को फिर से चलेगा वैक्सीनेशन अभियान, पढ़ें पूरा शेड्यूल