Atiq Ahmad Killed: सुरक्षा घेरे में अतीक अहमद की हत्या, पूरे यूपी में धारा 144, योगी की हाईलेवल मीटिंग | 10 बड़ी बातें
Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने जहां योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की वहीं राज्य सरकार के मंत्री ने इसे 'आसमानी फैसला' बताया.
Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को हत्या कर दी. अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली चलाई जब पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. यह घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में कैद हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे.
मामले की 10 बड़ी बातें
1- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिये हैं. वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
2- विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं.''
3- वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आते हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है.
4- सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) करेली श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अतीक और अशरफ को रूटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, तभी यह घटना हुई. उन्होंने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
5- पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है. तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे.
6- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया, ''अभी यह प्राथमिक जानकारी है. इनको (अतीक-अशरफ को) आवश्यक चिकित्सकीय जांच के लिए लाया गया था. मीडियाकर्मी 'बाइट' ले रहे थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए और उन्होंने बाइट लेने का प्रयास किया और इसी दौरान उन्होंने गोलीबारी की.''
7- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में कहा कि ''उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.''
8- योगी ने कहा कि यूपी में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें. कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे. उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
9- राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है.
10- अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने जहां योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की वहीं राज्य सरकार के मंत्री ने इसे 'आसमानी फैसला' बताया.