Atiq Ahmad Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई थी. इन दोनों की हत्या तीन आरोपियों ने की. लेकिन घटना स्थल पर दोनों की हत्या करने वाले एक मोटरसाइकिल से आए थे. अब उस मोटरसाइकिल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 


दरअसल, इस हत्याकांड में एक पल्सर मोटरसाइकलि का उपयोग किया गया था. इसी मोटरसाइकिल से हमलावरों के आने का दावा किया जा रहा है. इसका नंबर Up70-M7337 बताया जा रहा है. वहीं सूत्रों का दावा है कि मोटरसाइकिल का ये नंबर फर्जी है. पुलिस जांच में इसके फर्जी होने की बात सामने आई है. हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है कि बाइक कहां से लाई गई थी. इस मामले की अलग से फोरेंसिक टीम के पांच अधिकारी जांच कर रहे हैं. अधिकारी हर सबूत के आधार पर जांच कर रहे हैं.


Atiq Ahmad Murder Case: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इन सवालों के कौन देगा जवाब? नहीं खुल पाएंगे अब कई राज!


कहां से आए थे आरोपी?
दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपियों से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. पूछताछ में सामने आया है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं. अतीक अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है. वहीं अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है और तीसरा आरोपी सनी कासगंज का रहने वाला है.


पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है. हालांकि इसके बाद भी पुलिस उनके बताए गए पते और बयानों को वेरिफाई कर रही है. जांच में तीनों आरोपियों ने बताया है कि वो सभी अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज आए थे. सूत्रों की मानें तो दोनों करीब एक महीने से प्रयागराज में जमे हुए थे. बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या शनिवार देर रात प्रयागराज में हुई थी.