Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद को सबसे पहले गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी का चौंकाने वाला बयान, जानें क्या कहा
Atiq Ahmad Shot Dead Live: रिटायर्ड डीएसपी धीरेंद्र राय ने कहा, उन्होंने इस तरह के जाने कितने अपराध किए होंगे. किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की हत्याओं को उचित नहीं कहा जा सकता है.
![Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद को सबसे पहले गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी का चौंकाने वाला बयान, जानें क्या कहा Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead police officer who arrested first retired DSP Dhirendra Rai ANN Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद को सबसे पहले गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी का चौंकाने वाला बयान, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/9b16682ae7b1f5672373a1fea56a7dcd1681642886245486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashraf Ahmed Shot Dead News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ हत्याकांड (Atiq Ahmad Killed) पर पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी धीरेंद्र राय का बयान सामने आया है. धीरेंद्र राय सबसे पहले अतीक अहमद को गिरफ्तार करने वाले पुलिस के अधिकारी हैं. माफिया अतीक अहमद और उसके पिता को गिरफ्तार करने वाले पहले अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय का कहना है कि माफिया अतीक को उसके कर्मों का फल मिल गया है. अतीक अहमद जैसा करता था, वैसे ही उसकी हत्या कर दी गई. जो जैसा करता है उसे वैसी सजा मिल जाती है.
नहीं देनी चाहिए ऐसी घटनाओं को मान्यता-धीरेंद्र राय
रिटायर्ड डीएसपी धीरेंद्र राय ने आगे कहा कि, किसी भी सभ्य समाज को इस तरह की घटनाओं को मान्यता नहीं देनी चाहिए. देश कानून से चलता है, विधान से चलता है. इस तरह के अपराध और इस तरह की घटनाओं को रोका जाना चाहिए. प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए. घटनास्थल से दूर बैठे घटना का आकलन करना बहुत आसान होता है, कोई भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के बारे में मैं क्या टिप्पणी करूं, विपक्षी तो अपनी राजनीतिक टिप्पणियां करते हैं. मेरी 39 साल की पुलिस सेवा रही है. एसटीएफ और सीबीआई में सारे जगहों पर काम करने का मौका मिला. इस तरह की घटनाओं से भी गुजरने का मौका मिला है.
ऐसी हत्याओं को नहीं कहा जा सकता उचित-धीरेंद्र राय
रिटायर्ड डीएसपी धीरेंद्र राय ने आगे कहा कि, निश्चित रूप से अतीक और अशरफ इस तरह के अपराध का शिकार हुए. उन्होंने इस तरह के जाने कितने अपराध अपने आपराधिक जीवन में किए होंगे. ना ही कोई कानून है, ना गवाही है, ना कोई जांच है. किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की हत्याओं को उचित नहीं कहा जा सकता है. वे बदमाश थे और उन्हें उनके कर्मों का दंड मिलना चाहिए. हमारे यहां जो सिस्टम है, कानून और संविधान की परिधि के हिसाब से दंड मिलना चाहिए. निश्चित रूप से अतीक और अशरफ ने जैसा किया उनको वैसा दंड मिल गया. जो जैसा करेगा वैसा पाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)