Atiq Ahmad Shot Dead: गिरफ्तारी के बाद आई तीनों शूटर की पहली फोटो, क्या थी ताबड़तोड़ गोली चलाने की वजह?
Atiq Ahmad Shot Dead Live: पहले आरोपी का नाम लवलेश तिवारी है, जिसकी उम्र 22 साल है. दूसरे का नाम मोहित उर्फ सनी है, जिसकी उम्र 23 साल है. तीसरे का नाम अरुण कुमार मौर्य है, जिसकी उम्र 18 साल है.
Ashraf Ahmed Shot Dead News: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या (Atiq Ahmad Killed) के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में अशरफ और अतीक को पेशी के लिए तलब किया था. इसी सिलसिले में अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था और अशरफ को बरेली जेल से लाया गया था. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. कल यानी 15 अप्रैल को पुलिस दोनों अभियुक्तों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते वक्त तीन युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई.
कौन हैं पकड़े गए शूटर
पकड़े गए पहले आरोपी का नाम लवलेश तिवारी है, जिसकी उम्र 22 साल है. दूसरे अभियुक्त का नाम मोहित उर्फ सनी है, जिसकी उम्र 23 साल है. तीसरे आरोपी का नाम अरुण कुमार मौर्य है, जिसकी उम्र 18 साल है. पहला आरोपी लवलेश तिवारी, यज्ञ कुमार तिवारी का बेटा है. इसके खिलाफ बांदा जिले की थाना कोतवाली नगर और बरेरू में अवैध शराब की तस्करी, मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के मामले दर्ज हैं.
इनका भी आपराधिक इतिहास
वहीं दूसरा आरोपी मोहित उर्फ सनी स्वर्गीय जगत सिंह का पुत्र है और वह एक पेशेवर अपराधी है. वह थाना कुरारा का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसपर हमीरपुर के कुरारा थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन और गैंगस्टर एक्ट के अपराध शामिल हैं. वहीं तीसरा आरोपी अरुण कुमार मौर्य दीपक कुमार का बेटा है और इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.