Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक और अशरफ की हत्या की खबर सुन बेटा उमर जेल में हुआ बेहोश, हालत खराब
Umar Ahmad Unconscious Lucknow Jail: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी का सख्त आदेश है किअफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
Atiq Ahmad Killed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को जब पुलिस भारी सिक्योरिटी में मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी तीन लोगों ने 9 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. वहीं बाप अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुन लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद बेहोश हो गया. बाहुबली अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में आरोपी है. पुलिस ने इसके उपर दो लाख का इनाम था और उमर ने लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया था. उमर तभी से लखनऊ की जेल में बंद है.
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को जब पुलिस भारी सिक्योरिटी में उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी तीन लोगों ने 9 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. वहीं बाप अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुन लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद बेहोश हो गया. वहीं इस हत्या को लेकर वकील विजय मिश्रा ने कहा कि हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं. जैसे पुलिस उन्हें ला रही थी, तो मीडिया कर्मी बनकर आए लोगों ने गोली चला दी. मेरे आंखों के सामने घटना घटी, पुलिस ने जिसने गोली चलाई, उसको तुरंत पकड़ लिया गया है.
अतीक तथा अशरफ पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन लोगों ने उस समय गोली मारी जब पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उन्होंने अतीक तथा अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. महज दो दिन पहले ही झांसी में पुलिस एनकाउंटर में अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद मारा गया था.