Ashraf Ahmed Shot Dead: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस (UP Police) के सामने शनिवार देर रात हत्या कर दी गई है. दोनों की हत्या गोली मारकर तीन बदमाशों द्वारा की गई है. इस हत्याकांड के बाद गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल से पकड़ लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को प्रयागराज के अस्पताल में ही रखा गया है. सूत्रों का दावा है कि ये गोली मारने वाले तीनों ही आरोपी पत्रकार के रुप में आए थे. हालांकि ये घटना कैसे हुई और तीनों गोली मारने वाले आरोपी अतीक अहमद के पास कैसे आ गए इसकी जांच चल रही है. 


Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय हुई फायरिंग


पूछताछ जारी
गोली मारने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद के साथ घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी है. इस घटना के बाद अब विपक्ष की प्रतिक्रिया आने लगी है.


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं."


बता दें कि बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ अहमद भी आरोपी थे. इस क्रम में दोनों से लगातार पूछताछ जारी थी. बीते दिनों अदालत में पेशी के लिए उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था.