Atiq Ahmad Shot Dead: विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने सोमवार को कहा कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या के सिलसिले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से किसी का भी उससे या उसकी युवा शाखा ‘बजरंग दल’(Bajrang Dal) से कोई संबंध नहीं है.


समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व सांसद अहमद और उसके भाई की हत्या में बजरंग दल की संलिप्तता के आरोपों को खारिज करते हुए विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उनका संगठन (विहिप) और बजरंग दल ‘‘कानून और संविधान के दायरे में’’ काम करता है.


विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने क्या कहा
आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘हमने पूरी छानबीन की है. तीनों आरोपियों में से किसी का भी विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है. जो बात फैलाई जा रही है वह झूठ है.’’उन्होंने कहा, ‘‘कानून अपने हाथ में लेना हमारी सोच कभी नहीं रही. हमें विश्वास है कि जांच के दौरान सच सामने आ जाएगा.’’


 शनिवार रात तीन लोगों ने मारी थी अतीक और असरफ को गोली
गौरतलब है कि माफिया डॉन अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन लोगों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब पुलिसकर्मी दोनों भाइयों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज में अस्पताल ले जा रहे थे. उसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अतीक और अशरफ की हत्या में  शामिल तीनों शूटरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है. तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीनों को  पहले नैनी जेल में रखा गया था. वहीं अब तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.


Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी नैनी से इस जेल किए गए शिफ्ट, चौंकाने वाली है वजह