Ashraf Ahmed Shot Dead News: यूपी के प्रयागराज में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या (Atiq Ahmad Killed) के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ओवैसी ने कहा है कि, अतीक दूसरे मुस्लिम पूर्व सांसद हैं जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई. एहसान जाफरी को 2002 में गुजरात में एक भीड़ ने बेरहमी से मार डाला था और आज यह अतीक की पुलिस हिरासत में गोली मार कर हत्या कर दी गई. 


इसके पहले ओवैसी ने कहा था कि मैं मरने को तैयार हूं. आप जबतक कट्टरता को नहीं रोकेंगे, चाहे किसी समुदाय का हो. उन्होंने कहा था कि आप रेडिकलाइजेशन को रोकिए. यह दीमक की तरह इस मुक्ल को कमजोर कर देगा. किसी समुदाय की कट्टरता हो, मुल्क के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा था कि मैं डर कर अपनी जिंदगी नहीं गुजार सकता. 






निंदा के लिए नहीं हैं शब्द-ओवैसी
अतीक और अशरफ अहमद की हत्या पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है. हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं. इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा. इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है. ओवैसी ने आगे कहा कि, इसमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बननी चाहिए. मैं सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश करता हूं वह इसका स्वत: संज्ञान ले और इस पर एक समय सीमा में जांच होनी चाहिए. इस कमेटी में उत्तर प्रदेश का कोई भी अधिकारी न हो क्योंकि उनकी मौजूदगी में यह हत्या हुई है. 






यूपी सीएम की है जिम्मेदारी-ओवैसी
ओवैसी ने कहा था कि, आप गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे हैं? इनको आतंकवादी नहीं कहेंगे तो देश भक्त कहेंगे? क्या यह (भाजपा) फूल का हार पहनाएंगे? जो लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, शर्म से ढूब मरो तुम लोग. उन्होंने कहा कि कल जो हत्या हुई है उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है. अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता जिंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगा.


Atiq Ashraf Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन, 2 महीने में प्रशासन को सौंपेगा रिपोर्ट