प्रयागराज: माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे ज़मींदोज कर दिया गया है. सरकारी अमले ने बुधवार को अतीक अहमद को दोहरा झटका दिया है. पहले अतीक के करीबी और उसके बिजनेस पार्टनर कहे जाने वाले मोहम्मद अब्बास के करोड़ों के शॉपिंग काम्प्लेक्स को सील किया गया और उसके बाद उसके परिवार के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया. कोल्ड स्टोरेज धवस्त किये जाने से अतीक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.


कई दिनों से खाली कराया जा रहा था कोल्ड स्टोरेज
सरकारी अमला अब तक अतीक की ढाई सौ करोड़ रुपये से ज़्यादा की अवैध और बेनामी सम्पत्तियों को या तो बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर चुका है या फिर उसे जब्त कर चुका है. अतीक के परिवार का ये कोल्ड स्टोरेज शहर के आखिरी छोर के अंदावा इलाके में था. चार बीघे से ज़्यादा ज़मीन में ये कोल्ड स्टोरेज 10 हज़ार स्क्वायर मीटर के एरिये में बनाया गया था. चार हिस्सों में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण से नक्शा नहीं पास कराया गया था. 10 दिन पहले ही ये कोल्ड स्टोरेज गिराए जाने का आदेश हो गया था. तमाम किसानों का सामान रखा होने की वजह से इसे पिछले कई दिनों से खाली कराया जा रहा था.



ज़मीन को किया जा सकता है जब्त
कोल्ड स्टोरेज के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए आधा दर्जन से ज़्यादा बुलडोजर और जेसीबी मशीनें लगाई गईं थीं. ये कोल्ड स्टोरेज अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था. शाइस्ता ने इसके ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर रखी थी. इस मामले में बुधवार को सुनवाई टलने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर उसे ज़मींदोज कर दिया. कार्रवाई के दौरान अतीक खेमे में हड़कंप मचा रहा. विकास प्राधिकरण के जोनल आफिसर सत शुक्ल के मुताबिक ज़मीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन द्वारा जब्त किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:



लखनऊ: अंडरगारमेंट में 2 करोड़ का सोना छिपाकर ला रहा था तस्कर, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा


भारत-चीन सीमा विवाद: अखिलेश यादव बोले- जो गलती कांग्रेस ने की उसे बीजेपी को नहीं दोहराना चाहिए