(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के 5 गुर्गों सहित सात का नैनी सेंट्रल जेल से किया गया ट्रांसफर
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उनके गुर्गों पर अब शिकंजा लगातार कस रहा है. प्रशासन ने गुरुवार को अतीक के पांच गुर्गों का तबादला दूसरी जेलों में कर दिया. जानकारी के मुताबिक ये सभी कैदी प्रशासन के खिलाफ अन्य कौदियों को उकसा रहे थे. इसके अलावा इन पर कई और भी आरोप हैं.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार अब अपराधियों पर नकेल कसती जा रही है. गुरुवार को शासन ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के पांच गुर्गों सहित सात का नैनी सेंट्रल से ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रशासनिक आधार पर जेल के नियमों के तहत ये कदम उठाया गया है. प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर अतीक के गुर्गों को अलग-अलग जेल में भेजा गया. यूपी पुलिस मौजूदा दौर में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है.
अतीक के गुर्गे सलमान और फारुख को नैनी सेंट्रल जेल से जिला कारागार कौशांबी ट्रांसफर किया गया है. वहीं, अकरम को नैनी सेंट्रल जेल से बांदा जिला जेल भेजा गया है. अशरफ और फरहान को जिला जेल चित्रकूट ट्रांसफर किया गया है. दूसरी तरफ अतीक गैंग के बच्चा पासी को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जिला, पंकज को मिर्जापुर जेल ट्रांसफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक इन सभी पर प्रशासन के विरुद्ध उकसाने व गुटबाजी का आरोप लगा है. इसके अलावा, जेल नियमों के तहत तलाशी लेने का इन कैदियों ने विरोध किया था. कैदियों पर यह भी आरोप लगा है कि वे कारागार कर्मियों को धमकाते थे. प्रशासन ने सभी कैदियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी को अलग-अलग जेलों में भेजा.
अतीक समेत 5 के खिलाफ हुआ था केस दर्ज इससे पहले, बीते हफ्ते पुलिस ने प्रयागराज में अतीक अहमद समेत 5 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. ये मामला प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद ने दर्ज कराया है. अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और देवरिया जेल में मारपीट मामले के में दर्ज मुकदमे की पैरवी न करने की धमकी भी दी थी. 22 नवंबर 2019 को अगवा कर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है. अतीक अहमद और उसके गुर्गों आशिक उर्फ मल्ली, मोहम्मद उमर उर्फ मक्खी, अली अहमद और सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें.