Atiq Ahmad Shot Dead: उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में प्रयागराज लाए गए अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिस वक्त के घटना हुई तब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने लेकर जा रही थी. दावा किया जा रहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या में तीन लोग शामिल थे जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


बता दें अतीक और अशरफ के हत्यारे मीडिया कर्मी बन कर आए थे. मेडिकल के लिए जब अतीक और अशरफ को अस्पताल की ओर लेकर जाया जा रहा था, उस दौरान दोनों भाई मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने दोनों भाईयों को गोली से उड़ा दिया. मेडिकल के लिए जा रहे अतीक मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम... इतना कहते ही अतीक और अशरफ पर हमला हो गया.


पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर किया है.गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया.


Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?


कौन है गुड्डू मुस्लिम?
गुड्डू मुस्लिम, पुराना हिस्ट्रीशीटर है और प्रयागराज के थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल की हत्या के मामले में भी वह आरोपी है. उस पर आरोप है कि उसने हत्याकांड में बमबाजी की थी. राजधानी लखनऊ के एक पुराने मामले में उसे जेल भी भेजा गया था हालांकि वह जमानत पर बाहर था.


असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यह अफवाह उड़ी थी कि पुलिस ने उसे भी ढेर कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने इन अफवाहों का खंडन किया.  गुड्डु मुस्लिम के बीते दिनों राजस्थान के अजमेर में भी छिपे होने की आशंका जताई गई थी.