Atiq Ahmad Killed: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपी यूपी के किन जिलों से हैं? सामने आई जानकारी
Atiq Ahmad Shot Dead: जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की हत्या करने वाला एक हमलावर मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. तीनों हमलावरों ने वारदात के बाद नारेबाजी भी की थी.
Atiq Ahmad Ashraf Ahmad Killed: प्रयागराज में शनिवार रात करीब 10 बजे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद से पूरे यूपी में धारा 144 लगा दिया गया है. अतीक अहमद अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर प्रयागराज जनपद से नहीं है. तीनों हमलावर प्रयागराज से बाहर के हैं. वहीं, पिछले 3 दिनों से रेकी कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, कल भी तीनों हमलावर यहां आए थे जहां आज घटना को अंजाम दिया. तीनों हमलावरों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सनी कासगंज का रहने वाला है, अरुण मौर्या हमीरपुर का है और लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, एक हमलावर मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. तीनों हमलावरों ने वारदात के बाद नारेबाजी भी की थी. माफिया ब्रदर्स के हत्या के मामले में सनी नाम का शूटर हमीरपुर जिले का रहने वाला है भी शामिल है. शूटर सनी नाम के लड़के को हमीरपुर पुलिस ढूंढ रही है. सदर कोतवाली पुलिस और सदर सीओ सहित पटकाना मुहाल और रमेड़ी मुहाल में शूटर सनी के परिवार को घर घर तलाश कर रही है. जिले की पुलिस अधीक्षक सहित भारी मात्रा पुलिस फोर्स सन्नी के परिवार वालों की तलाश कर रही है. वहीं, तीसरा आरोपी भी प्रयागराज का रहने वाला नहीं है.
विशेष पुलिस महानिदेशक ने दी ये जानकारी
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं.’’ बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के भी निर्देश दिये हैं. अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद राज्य के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसे पहले वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है.
ये भी पढ़ें-
Watch: प्रयागराज में Atiq Ahmad की हत्या के बाद तनाव, इन इलाकों में पथराव और तोड़फोड़