Atiq Ahmad News: अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, सामने आया वीडियो
UP News: साबरमती जेल में अतीक अहमद को अब सजायाफ्ता कैदी के नियमों के हिसाब से रहना पड़ेगा. जेल नियमों के मुताबिक वह अब मनमाफिक कपड़े भी नहीं पहन सकेगा. वहां पर उसे सफेद पोशाक में रखा जाएगा.
Atiq Ahmad Reached Sabarmati Jail : प्रयागराज (Pragraj) के उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण केस में उम्रकैद की सजा होने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को फिर से साबरमती जेल (Sabarmati Jail) पहुंचा दिया गया है. तीन दिन पहले 26 मार्च को अतीक अहमद को यूपी पुलिस एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए प्रयागराज ले गई थी. अब 73 घंटे बाद फिर से साबरमती जेल में लौटे अतीक के लिए अब काफी कुछ बदल गया है. पहले वह आरोपी था, लेकिन वह कैदी बन गया है. अब वहां पर उसे कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलेंगे.
मंगलवार की देर शाम किया गया था रवाना
जानकारी हो कि मंगलवार की देर शाम प्रयागराज से अतीक अहमद को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरात के साबरमती केंद्रीय कारागार के लिए रवाना किया गया था. जबकि इसी मामले में दोषमुक्त उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को बरेली जेल वापस भेज दिया गया था. पूरे रास्ते अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच साबरमती जेल पहुंचाया गया.
अब रहना होगा कैदी के हिसाब से
साबरमती जेल में अतीक अहमद को अब सजायाफ्ता कैदी के नियमों के हिसाब से रहना पड़ेगा. जेल नियमों के मुताबिक वह अब मनमाफिक कपड़े भी नहीं पहन सकेगा. वहां पर उसे सफेद पोशाक में पुरानी जेल में रखा जाएगा. ऐसा पहली बार होगी कि अतीक अहमद को जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे. ऐसे में अगले एक से दो दिन में अतीक को कैदी नंबर के साथ जेल के कपड़े और नई बैरक दे दी जाएगी.
पहले से चल रही थीं तैयारियां
जानकारी हो कि अतीक अहमद को पहले यूपी पुलिस ने नैनी जेल में रखने की तैयारी की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते अतीक अहमद को फिर से साबरमती जेल लाया गया है. 28 मार्च को अतीक अहमद के फिर से साबरमती जेल के लिए निकलने के बाद वहां पर उसके लिए तैयारियां शुरू हो गई थीं.
यह भी पढ़ेंः Atiq Ahmed News: 'जेल से निकालकर कर देंगे हत्या', अतीक अहमद के भाई अशरफ को एनकाउंटर का डर, कहा- ऐसा हुआ तो..