प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के अवैध साम्राज्य पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. रविवार को शहर के बेली इलाके में माफिया अतीक अहमद गिरोह के शार्प शूटर भुट्टू के 50 कमरों के दो मंजिला लॉज को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं पूर्व में उसके करीबी रहे कम्मू और जाबिर के भी मकान पर भी बुलडोजर चलाकर आंशिक रुप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अतीक गिरोह के लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके निर्माण कराया था. जिस पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.


जारी है कार्रवाई
बता दें की बेली इलाके में प्रयागराज प्रशासन की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी है. शनिवार को बेली इलाके में ही अतीक अहमद के करीबी प्रॉपर्टी डीलर अरशद और राशिद के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. प्रशासनिक अमले की तरफ से अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की लगातार दूसरे दिन की कार्रवाई से अतीक और उसके समर्थकों में हड़कंप मचा रहा.


जारी रहेगी कार्रवाई
माफिया अतीक और उससे जुड़े लोगों की अवैध और बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. अब तक की कार्रवाई में प्रशासन अतीक अहमद के मकान और चुनावी दफ्तर सहित 14 संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर चुका है. इसके अलावा बीस संपत्तियों को चिन्हित किया है जिसमें 10 संपत्तियों को कुर्क करके सील किया जा चुका है. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो ये कार्रवाई आने वाले कई दिनों तक चलेगी.


यह भी पढ़ें:



मेरठ: कुख्यात अपराधी योगेश भदौड़ा के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, करोड़ों में है जमीन की कीमत


गोरखपुरः ढोल नगाड़े लेकर गैंगस्टर की जमीन कुर्क करने पहुंची पुलिस, लोग देखकर हुए हैरान