Atiq Ahmad Killed: गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ हत्या कांड के मुख्य आरोपी अरुण मौर्या कासगंज जनपद के सोरों थाना छेत्र के बाघेला पुख़्ता गावं  का रहने वाला बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर अतीक और अशरफ के तीन हत्यारोपियों में से एक अरुण मौर्य कासगंज जनपद के थाना सोरों छेत्र के गंगा की कटरी के बघेला पुख़्ता  गावं का रहने वाला है.

इस गावं में वाह अपने चाचा चाची के यहाँ रहता है. कभी कभी वो कासगंज के सोरों में भी रहता था.  बताया जा रहा है कि अरुण मौर्या ने दिल्ली में एक मुस्लिम लड़की से शादी भी की है और ये दिल्ली में भी  रहता था . इसके पिता का नाम हीरा लाल मौर्या है माता का नाम सविता है.  इसके माता पिता की  मौत हों लगभग 17 साल पूर्व हो  चुकी है.

कासगंज में भी जांच कर रही है पुलिस
डीआईजी रेंज अलीगढ़ सुरेश राव आनंद कुलकर्णी के अनुसार ये तो जानकारी है कि ये कासगंज के सोरों का रहने वाला है. अभी इसकी जानकारी और तफ्तीश की  जा रही है. अरुण मौर्य की चाची लक्ष्मी ने बताया कि अरुण मौर्या तीन भाई और दो बहन हैं. सबसे बड़ा भाई रविंद्र, उससे छोटा आकाश और सबसे छोटा अरुण मौर्या था. इनके दो बहने थी जिनमे शिवानी की मौत हो चुकी है और नीलम की शादी हो चुकी है.

अरुण मौर्या मुफलिसी के दौर में सोरों में भीख भी मांगी है
अरुण मौर्या की चाची लक्ष्मी बताती है कि कभी कभी अरुण मौर्या यहाँ आता था. वो कासगंज के सोरों में कादरवाडी में भी रहता था और उसने मुफलिसी के दौर में सोरों में भीख भी मांगी है.  उसके परिवार की  माली हालत ठीक नहीं थी. उसपर केवल एक बीघा ज़मीन हैं. वो बीच में दिल्ली चला गया था. अरुण मौर्य के पिता का नाम हीरालाल माता का नाम सविता था. उन्होंने बताया कि  उनको नहीं पता कि अरुण मौर्या ने अतीक और अशरफ की  हत्या की है. वे कहती हैं कि  पुलिस आई थी और उनसे पूछ रही थी कि अरुण ने अतीक और अशरफ की  हत्या की है उसके बारे में वे जानकारी करने आये थे.  वो ये बताती हैं कि अरुण कुछ दिनों सोरों में भी रहा है और भीख मांग कर गुजारा करता था.
 
प्रधान के प्रधान ने कहा गावं की  बदनामी हुई है
बाघेला पुख़्ता गावं के प्रधान विकास चौहान का कहना है कि अरुण मौर्या बहुत दिनों से गावं में नहीं आया है. उसके बारे में ये भी नहीं पता है कि  उसने अतीक और अशरफ की  हत्या कर दी है. वे कहते हैं कि इतना जरूर है कि इससे गावं की  बदनामी हुई है. फिलहाल कासगंज जनपद के बाघेला पुख़्ता गावं में पुलिस का जमावड़ा है, भीड़ भाड़ है और मेला सा लगा हुआ है. पुलिस अरुण मौर्य के परिजनों से उसके मामले में जानकारी जुटा रही है. अरुण का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. कुल मिलाकर अरुण मौर्य पर इलाहाबाद में गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के आरोप में 302 का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. प्रयागराज की पुलिस भी कासगंज पुलिस से संपर्क करके अरुण मौर्य के बारे में जानकारी ली जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, मुरादाबाद के पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों का एलान