Atiq Ahmed Murder: 'अतीक के बाद मुख्तार का नंबर' कहने वाले अफजाल अंसारी को करारा जवाब, रिटायर्ड DSP का पलटवार
Atiq Ahmed Shootout: अफजाल अंसारी को जवाब देते हुए पूर्व डीएसपी धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि आदमी किसी से डरता नहीं है. आदमी केवल अपनी गलतियों से डरता है जो उसके कर्म होते हैं, वो उसे डरवाते हैं.
![Atiq Ahmed Murder: 'अतीक के बाद मुख्तार का नंबर' कहने वाले अफजाल अंसारी को करारा जवाब, रिटायर्ड DSP का पलटवार Atiq Ahmad Shot Dead Retired DSP replied to Afzal Ansari who Said it is Mukhtar Ansari number after Atiq Ahmed Atiq Ahmed Murder: 'अतीक के बाद मुख्तार का नंबर' कहने वाले अफजाल अंसारी को करारा जवाब, रिटायर्ड DSP का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/f67458abf28256878bbc9cf9dc6339891681922219979275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afzal Ansari News: गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने अतीक हत्याकांड (Atiq Ahmed Shootout) में शामिल तीनों युवकों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठाए जिसके बाद रिटायर्ड डीएसपी धीरेंद्र कुमार राय (Dhirendra Kumar Rai) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वहां पर मौके पर पुलिस ने जो भी किया वो एकदम सही था. उनके आईक्यू में जो था वो किया गया. इस तरह की घटना में मैं भी फंस चुका हूं. मौके पर रखकर जो एक्शन लिया जाता है. उसमें ये सबसे बेस्ट था. घटना करने वालों ने हाथ उठा दिया था. उस पर अगर पुलिस फायरिंग कर देती तो भी वह मुलजिम बन जाते और भी कई बातें हो जाती.
अफजाल अंसारी के बयान पर रिटायर्ड डीएसपी ने कहा कि ये लोग राजनीतिक लोग हैं. यह राजनीति के हिसाब से बोलते हैं हर नेता का उसके लिए राजनीतिक हित सर्वोच्च होता है. ऐसे मामलों में मीडिया को सजग रहना चाहिए जो घटना हुई है मीडिया के आड़ में हुई है अगर वह आरोपी सामान्य रूप में रहते तो शायद वह इस तरह की घटना नहीं कर पाते. आरोपियों को अपराध करने की सुविधा मिल गई क्योंकि मीडिया को पूछने की आजादी है और उसी आजादी का फायदा इन आरोपियों ने उठाया है.
अफजाल अंसारी को दिया जवाब
अफजाल अंसारी के क्रॉस फायरिंग वाले जवाब में धीरेंद्र राय ने कहा कि हॉस्पिटल में तीमारदारों को भी गोली लग सकती थी. मीडिया वालों को भी गोली लग सकती थी, गोली पर किसी का नाम नहीं लिखा होता है. पुलिस का गोली ना चलाना सबसे बढ़िया निर्णय था, नहीं तो सरकार को आरोपित करने में यह लोग पीछे नहीं रहते उनके जीवित रहने से अब तो सच्चाई सामने आ जाएगी. किसी के सरेंडर करने के बाद गोली मारना भी एक अपराध है. पुलिस उस अपराध की मुलजिम बन जाती.
अफजाल द्वारा मुख्तार अंसारी का अगला नंबर कहने पर धीरेंद्र राय ने कहा ये उनका अपना मत है. मामला कोर्ट का है अपना फैसला सुनाएगी. धर्म को मानता हूं, ईश्वर को मानता हूं. चाहे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री हो चाहे मुख्तार अंसारी हो सबका एक दिन निश्चित है. इस तरह की बातें उनके अंतरमन कहला रही है. उनका पॉलिटिकल इंटरेस्ट कहलवा रहा है. आदमी किसी से डरता नहीं है. आदमी केवल अपनी गलतियों से डरता है. जो उसके कर्म होते हैं, उसे डरवाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन को लेकर योगी सरकार पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, कहा- 'पूरे खानदान से दुश्मनी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)