Asad Ahmed Encounter: यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों आरोपी उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी थे और फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम भी रखा था. एसटीएफ को असद अहमद और शूटर गुलाम के झांसी में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पूरी टीम कार्रवाई करने झांसी पहुंची. एसटीएफ ने दोनों की घेराबंदी कर यह कार्रवाई की. शूटर गुलाम भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था और वह अतीम अहमद का बहुत करीबी था. इस एकाउंटर को लेकर राजनीति भी तेज हो गई. अलग-अलग राजनीतिक दलों ने इस एकाउंटर पर सवाल भी खड़े किए हैं.
एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ टीम
- नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक
- विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक
- अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक
- ज्ञानेन्द्र कुमार राय, निरीक्षक
- विनय तिवारी, उप निरीक्षक
- मुख्य आरक्षी पंकज तिवारी
- मुख्य आरक्षी सोनू यादव
- मुख्य आरक्षी सुशील कुमार
- मुख्य आरक्षी सुनील कुमार
- मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह
- कमांडो अरविन्द कुमार
- कमांडो दिलीप कुमार
डीएसपी नवेंदु सिंह 2018 में स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल हुए थे. कुछ साल पहले एक मुठभेड़ के दौरान उनके हाथ और गर्दन में गोली भी लग गई थी. उन्होंने बीते साल दो इनामी बदमाशों को मार गिराया था. पुलिस सेवा के दौरान अच्छे काम के लिए उन्हें अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. उन्हें 2008 में राष्ट्रपति वीरता पदक और 2014 में राष्ट्रीय पराक्रम पदक से नवाजा जा चुका है. पिछले साल 2022 में भी उन्हें उनकी वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं डीएसपी विमल कुमार मूल रूप से यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. वो यूपी कैडर के अधिकारी हैं और यूपी एसटीएफ में डीएसपी पद पर हैं. उनकी पोस्टिंग लखनऊ में है.
ये भी पढ़ें: Asad Ahmed Encounter: बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट रूम में रोया अतीक, गश खाकर गिरा