Atiq ahmad Son Asad Ahmed Encounter: औरैया जिले में क्रय विक्रय चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा के बीच हुई झड़प के बाद सपा ने जीत हासिल की. वहीं इस चुनाव को लेकर विवाद होने की सूचना पर अचानक सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव औरैया पहुंचे और बीजेपी सरकार को घेरते हुए असद और गुलाम के एनकाउंटर पर बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उसने कोई अपराध किया है तो कानून है, उसके लिए कानून के अंदर एक्ट के अंदर संविधानिक तौर पर उसे सजा मिलनी चाहिए. अगर उसके द्वारा कोई अपराध किया गया था, तो कड़ी से कड़ी सजा मिले. फांसी की सजा मिलती, उम्र कैद की सजा मिलती लेकिन आप उसका एनकाउंटर करके कहीं ना कहीं भय का माहौल बनाना चाहते हैं. एक धर्म विशेष के आधार पर माहौल खराब करना चाहते हैं और आप यह दिखाना चाहते हैं.
इसके साथ ही आदित्य ने कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माननीय योगी आदित्यनाथ की सरकार से संविधान, कानून और कोर्ट में विश्वास नहीं करते, अगर वह विश्वास करती है तो बुलडोजर पर विश्वास करती है. वह यह नहीं देखती कि अगर किसी एक व्यक्ति ने घर के अपराध किया है, उसकी सजा उसके पूरे परिवार को नहीं देनी चाहिए. उसी एक व्यक्ति को देनी चाहिए आज बुलडोजर चलाकर पूरे घर को सड़क पर ला रहे हो आज आप कर रहे हो भगवान का डर होना चाहिए. भगवान की जिसकी आप पूजा करते हो उसका डर होना चाहिए, आज समय आपका है, आप चला रहे हो कल समय किसी और का होगा हम नहीं जाएंगे. कल फिर कोई आप पर बुलडोजर चलाएं हमें ऐसी प्रथा को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, लेकिन आप मजबूर ना करें कि आने वाले समय में अन्य दल भी ऐसे काम करें. जिसमें बहुत सारे लोगों का नुकसान हो इसलिए जो एनकाउंटर हुआ है, इसको पूरी तरीके से आसंविधानिक मानते हैं और इसकी निंदा करते हैं.
आदित्य ने कहा कि यह जो एनकाउंटर हुआ है, इनमें जिन-जिन की लापरवाही रही आपके पास इतना बड़ा पुलिस का अमला है. आप क्यों नहीं पकड़ पाए उसको आप पकड़ नहीं पाए आपने सीधी उसको गोली मार दी तो कई बातें भी दवाई गई होंगी. इसमें उसके पास कई ऐसे राज होंगे जिसको दबाया गया होगा जिस वजह से उसको गोली मारी गई इसकी जांच होनी चाहिए पूर्णता रूप से जांच होनी चाहिए. इस तरीके से गोली मारकर एनकाउंटर दिखाकर आप अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं कहीं ना कहीं पहली बात दूसरी बात प्रशासन एक भय का माहौल बनाना चाहता है.