Asad Ahmad Encounter: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फरार माफिया अतीक अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है. वहीं इस एनकाउंटर को लेकर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा आज काफी मेहनत के बाद एसटीएफ की टीम ने इन्हें ट्रैक डाउन करने में सफलता प्राप्त की. हमें पहले से पता था कि इनके पास हथियार हैं, एसटीएफ टीम पूरी तैयारी के साथ थी. 


झांसी में आज के एनकाउंटर में असद और गुलाम मारे गए हैं. ऐसे व्यक्ति जो एक गवाह था जिसे सुरक्षा मिली थी उसे इन दोनों ने मारा था. पूरे देश से सीसीटीवी के जरिए इस घटना को देखा था. इसके साथ ही अमिताभ यश ने कहा कि इन दोनों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं वो बहुत रेयर हैं. सामान्य तौर पर नहीं देखे जाते. हमने कुछ समय पर पहले गुड्डू मुस्लिम को घेरा था लेकिन वो भागने में कामयाब रहा.


दिल्ली से अजमेर गए असद और गुलाम 


उमेश हत्याकांड के बाद असद और गुलाम बाइक पर बैठ कर कानपुर पहुंचे. कानपुर से बस में बैठकर असद और गुलाम नोएडा DND पहुंचे. फिर DND पर दोनों उतरे और वहां पहले से मौजूद कुछ लोग ने दोनों को ऑटो में बैठाकर दिल्ली के संगम विहार पहुंचे. दिल्ली के संगम विहार में असद और गुलाम 15 दिन रुके और दिल्ली से असद और गुलाम अजमेर गए, अजमेर में कुछ दिन रुके. फिर अजमेर से दोनों झांसी पहुंचे थे और झांसी में दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया.


सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर की बैठक


वहीं अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है.


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ढेर, झांसी में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर