Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था. अब असद अहमद को प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाना है. वहीं प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित जिस कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफनाया जाना है, वहां अब रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के वक्त ज्यादा भीड़ ना इकट्ठी होने पाए और वहां कानून व्यवस्था को लेकर कोई मामला ना बिगड़े. इसी कब्रिस्तान में उसके दादा फिरोज अहमद को भी दफनाया गया था और अब अपने दादा की कब्र के नजदीक उसे दफनाया जाएगा.


माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उसका पोस्टमार्टम झांसी में हुआ था. अब झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को असद का शव देने से इनकार किया है, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सिर्फ परिवार वालों को ही शव सौंपेंगे. स्वास्थ्य विभाग के मना करने के बाद प्रयागराज से एक करीबी रिश्तेदार और दो वकील झांसी के लिए रवाना हुए हैं. शाम 7:00 बजे के करीब झांसी पहुंचेंगे रिश्तेदार, असद के बड़े फूफा डॉक्टर अहमद 2 वकीलों के साथ झांसी गए हुए हैं.  कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद असद के शव को प्रयागराज लाया जाएगा.



बता दें कि झांसी में रात्रि 10.40 पर असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम शुरू हुआ था. फिर देर रात 2 बजकर 10 मिनट पर दोनों का पोस्टमार्टम खत्म हुआ, पोस्टमार्टम करने में तीन से चार डॉक्टरों का पैनल लगा था. वहीं पोस्टमार्टम के दौरान हर गतिविधि की वीडियोग्राफी हुई थी. वहीं बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार में माफिया अतीक अहमद भी शामिल होना चाहता है. अतीक और उसके भाई अशरफ से प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रखकर उमेशपाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है.


Asad Ahmed Encounter: असद अहमद के एनकाउंटर पर डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं सपा सांसद