यूपी आने में अब अतीक अहमद को लग रहा है डर, कोर्ट में अर्जी देकर कहा-पेशी से छूट मिले
माफिया अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि गुजरात से प्रयागराज आने में उसकी जान को खतरा है. लिहाजा मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो. यही नहीं, अपनी अर्जी में खुद को कई बीमारियों से पीड़ित बताया.
प्रयागराज. माफिया डॉन अतीक अहमद अब अपने शहर आने से डर रहा है. अतीक ने स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पर व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की है. उसका कहना है कि पेशी पर आने के दौरान रास्ते में उसकी हत्या की जा सकती है. हिस्ट्री शीटर अतीक से पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी ने भी यूपी आने से बचने के लिए बहानेबाजी की है.
अगली सुनवाई 4 नवंबर को
स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की मांग मंजूर की है. स्पेशल जज डॉ बाल मुकुंद ने कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. अब इस मामले की सुनवाई 4 नवंबर को होगी. अतीक अहमद ने एमपी एमएलए कोर्ट में गुजरात जेल से अर्जी देकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की मांग की थी.
जान पर खतरा और बीमारियों का दिया हवाला
अर्जी में अतीक ने कहा था कि गुजरात से पेशी पर आने में खुद की जान को खतरा है. रास्ते में हत्या किए जाने की आशंका जतायी थी. इसके अलावा लंबी दूरी तय कर गुजरात से प्रयागराज आने में कई बीमारियों का हवाला दिया था. खुद को गुर्दा ,रीढ़ की हड्डी और मधुमेह रोग से पीड़ित बताते हुए पेशी से छूट मांगी थी.
ये भी पढ़ें.
बिकरू कांड की लापता चश्मदीद का पता चला, अपने माता-पिता के घर पर मिली मनु