Atiq Ahmed News: मिर्जापुर से भी भयंकर होगी अतीक अहमद पर बनने वाली वेब सीरीज, इन पहलुओं का होगा जिक्र
Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद उसपर वेब सीरीज (Web Series) बनाने की तैयारी हो रही है. जिसमें उसके अपराध से लेकर सियासत तक के सफर को दिखाया जाएगा.
![Atiq Ahmed News: मिर्जापुर से भी भयंकर होगी अतीक अहमद पर बनने वाली वेब सीरीज, इन पहलुओं का होगा जिक्र Atiq Ahmad Web series Made live Mirzapur on His Political and Criminal Career in Prayagraj Atiq Ahmed News: मिर्जापुर से भी भयंकर होगी अतीक अहमद पर बनने वाली वेब सीरीज, इन पहलुओं का होगा जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/2fc323d94cf5fa465ff3dc87ce9ad9661682224572842369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Web Series on Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या बीते दिनों प्रयागराज (Prayagraj) में हुई थी. इन दोनों की हत्या गोली मार कर दी गई थी, हालांकि यूपी पुलिस (UP Police) ने आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब अतीक अहमद हत्याकांड (Atiq Ahmad Murder) पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी है.
प्रयागराज में बीते पांच दशकों से अतीक अहमद की तूती बोलती रही है. इस दौरान अतीक अहमद विधायक और सांसद भी रहा. लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अतीक अहमद पर शिकांजा कसना शुरू हुआ और हत्या, फिरौती, अवैध कब्जा, डकैती जैसे मामलों में उसके ऊपर सौ से ज्यादा केस दर्ज किए गए. लेकिन अब अतीक अहमद की हत्या होने के बाद वेब सीरीज बनाने की तैयारी हो रही है.
इस वजह से हो रही है वेब सीरीज की चर्चा
सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के अपराध से लेकर सियासत तक के पूरे सफर को इस वेब सीरीज में जगह दी जाएगी. बीते शनिवार को मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर के प्रयागराज आने से वेब सीरीज बनाने की चर्चा जोर पड़कर रही है. मुंबई से आई रिसर्च टीम उसके अपराध, परिवार और फिर काल्विन अस्पताल में हुई उसकी हत्या पर जानकारी जुटाएगी.
सीरीज का नाम चकिया या उससे मिलता जुलता कुछ हो सकता है. इस सीरीज में अतीक के अपराध करने के तरीके, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे, उससे पीड़ित लोग, उसपर लगे अपराधी आरोप, अरबों की बेनामी संपत्ति और सफेदपोशों से लेकर अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ गठजोड़ को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा. इस वेब सीरीज में माफिया के बॉलिवुड इंडस्ट्री से संबंधों को भी दिखाने की तैयारी है.
बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)