Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) का एनकाउंटर होने के बाद अब प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश तेज कर दी है. इसके लिए एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर यूपी पुलिस काम कर रही है. सूत्रों का दावा है कि शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है.
सूत्रों के अनुसार प्रयागराज में पुलिस ने शाइस्ता परवीन की गिरफ्तार के लिए पुख्ता तैयारी कर ली है. इसके लिए पुलिस और एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर काम हो रहा है. मां शाइस्ता परवीन बेटे असद का शव पहुंचने पर आ सकती हैं. इसी वक्त पुलिस ने शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को लेकर खाका तैयार कर लिया है. इसके लिए पुलिस कई प्लान पर काम कर रही है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
Watch: शूटर गुलाम को नहीं मिला अपनी मां का भी साथ, एनकाउंटर को बताया सही
क्या है तैयारी?
इसके अलावा माफिया अतीक अहमद के घर के पास भी महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शाइस्ता परवीन कब सरेंडर करेंगी. लेकिन सूत्रों का दावा है कि शाइस्ता परवीन बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएंगी. अगर वो सरेंडर करती हैं तो उसके बाद पहले कागजी प्रक्रिया पूरी होगी.
इस कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में काफी वक्त लग सकता है. ऐसे में शाइस्ता परवीन का जनाजे में शामिल होने मुश्किल है. जबकि माफिया अतीक अहमद भी बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. इसकी पुष्टी पहले ही हो चुकी है. बता दें कि ये सभी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं. उमेश पाल की बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी.